ETV Bharat / bharat

नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन को मिलेगा विस्तार, जानिए कब होगा शिलान्यास

उत्तर प्रदेश में भी नया विधान भवन बनाने की योजना है. क्योंकि महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद यूपी विधानसभा में भी विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 5:34 PM IST

नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन को मिलेगा विस्तार

लखनऊ: सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधान भवन को विस्तार दिया जाएगा. इसमें विधान भवन के आसपास सभी प्रमुख सचिवालय भवनों को एक साथ जोड़ा जाएगा. आने वाले समय में महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में अधिक जगह की जरूरत को देखते हुए विधान भवन को विस्तार देना आवश्यक है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी सचिवालय भवन एक-दूसरे से जुड़ेंगे तो लाभ होगा. कामकाज भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. कहा जा रहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन की तैयारी
नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन की तैयारी

लखनऊ में आने वाले समय में यूपी विधानसभा की तस्वीर बदली हुई होगी. दिल्ली में बने नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी विस्तारित विधान भवन बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नए विधानसभा की आधारशिला रखी जा सकती है. दारुलशफा और आस-पास के क्षेत्रों को मिलाकर नए भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर किया जाएगा.

नया विधान भवन बनाने के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये की लागत आएग. वर्ष 2023-24 के बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जा चुका है. योगी सरकार का लक्ष्य 18वीं विधानसभा का कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो सके, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

विस्तारित विधानसभा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी. इसकी बिल्डिंग भूकंप रोधी और इकोफ्रेंडली बनाई जाएगी. नए विधान भवन की डिजाइन बेहद खास होगी. इसे इस तर्ज पर बनाया जाएगा कि पूरे देश में इसकी मिसाल दी जा सके. विधानसभा का विस्तार करने के लिए लोग भवन के पीछे दारुलशफा के पुराने भवन को ढहाया जाएगा और आसपास की जमीनों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिवमय थीम पर बनेगा, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की आकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र

नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन को मिलेगा विस्तार

लखनऊ: सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विधान भवन को विस्तार दिया जाएगा. इसमें विधान भवन के आसपास सभी प्रमुख सचिवालय भवनों को एक साथ जोड़ा जाएगा. आने वाले समय में महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में अधिक जगह की जरूरत को देखते हुए विधान भवन को विस्तार देना आवश्यक है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी सचिवालय भवन एक-दूसरे से जुड़ेंगे तो लाभ होगा. कामकाज भी अधिक सुविधाजनक हो जाएगा. कहा जा रहा है कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर इस बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.

नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन की तैयारी
नए संसद भवन की तर्ज पर विधान भवन की तैयारी

लखनऊ में आने वाले समय में यूपी विधानसभा की तस्वीर बदली हुई होगी. दिल्ली में बने नवनिर्मित संसद भवन की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी विस्तारित विधान भवन बनाने की योजना पर विचार चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को नए विधानसभा की आधारशिला रखी जा सकती है. दारुलशफा और आस-पास के क्षेत्रों को मिलाकर नए भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा के तर्ज पर किया जाएगा.

नया विधान भवन बनाने के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये की लागत आएग. वर्ष 2023-24 के बजट में टोकन के तौर पर 50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया जा चुका है. योगी सरकार का लक्ष्य 18वीं विधानसभा का कम से कम एक सत्र का आयोजन नए भवन में हो सके, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

विस्तारित विधानसभा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगी. इसकी बिल्डिंग भूकंप रोधी और इकोफ्रेंडली बनाई जाएगी. नए विधान भवन की डिजाइन बेहद खास होगी. इसे इस तर्ज पर बनाया जाएगा कि पूरे देश में इसकी मिसाल दी जा सके. विधानसभा का विस्तार करने के लिए लोग भवन के पीछे दारुलशफा के पुराने भवन को ढहाया जाएगा और आसपास की जमीनों को शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम शिवमय थीम पर बनेगा, डमरू, त्रिशूल और बेलपत्र की आकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Sep 20, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.