कोटा. शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के इंद्र विहार कोचिंग एरिया में एक कोचिंग छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. किसी बात को लेकर कोचिंग छात्रों ने उससे मारपीट की थी. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने रविवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद कोटा के कोचिंग क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी 17 वर्षीय सत्यवीर उर्फ राजवीर उर्फ रौनक था, जो कि इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोटा में अपनी मां के साथ इंद्रविहार के एक पीजी में रहता था. कोचिंग छात्रों में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था. सिर पर ज्यादा गंभीर चोट लगने से छात्र सत्यवीर की मौत हो गई. पुलिस ने एक-एक कर घटना में लिप्त सभी 10 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मृतक छात्र के पिता को इस संबंध में सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि उनके कोटा आकर रिपोर्ट देने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी उनके आने के बाद की जाएगी. मृतक के शव को फिलहाल पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
पढ़ें : पुरानी रंजिश में युवक की गर्दन काटकर नृशंस हत्या, एसपी बोले- दो हत्यारे किए डिटेन
अंदरूनी चोट की वजह से गई जान : पुलिस उप अधीक्षक प्रथम भवानी सिंह का कहना है कि सत्यवीर कोटा के कोचिंग से ही इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. सोमवार शाम करीब 7 बजे इंद्र विहार में चाय की दुकान के नजदीक ये झगड़ा हुआ. कुछ दिन पहले भी इन्हीं छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. मारपीट के बाद छात्र सत्यवीर अपने घर चला गया था. उसके शरीर पर चोट नहीं थी, लेकिन अंदरूनी गंभीर चोट से शायद उसके शरीर में ब्लीडिंग हुई. तबीयत बिगड़ने पर रात 10:30 बजे उसकी मां और अन्य लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रविवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. छात्रों के बीच झगड़ा किस मुद्दे को लेकर हुआ, इस संबंध में भी तफ्तीश की जाएगी.