ETV Bharat / bharat

सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह

अमेठी में सपा विधायक राकेश सिंह और बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच मारपीट हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया. घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच मारपीट
सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच मारपीट
author img

By

Published : May 10, 2023, 1:39 PM IST

सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच मारपीट

अमेठी: निकाय चुनाव के एक दिन पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह और गौरीगंज नगर पंचायत प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच कोतवाली के अंदर के जमकर मारपीट हुई. चुनाव के दौरान इस तरह की हुई घटना ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे हुए कोतवाली परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शांति व्यवस्था कायम रहने का दावा किया है.

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार शाम से पुलिस प्रशासन से नाराज होकर कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. बुधवार सुबह बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली परिसर पहुंच गए. दोनों की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. दीपक सिंह द्वारा गाली दिए जाने पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया. कोतवाली परिसर में ही बीजेपी उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति की पिटाई करने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ भगदड़ मच गई. घटना पर काबू पाने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी आ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं. मामले से संबंधित एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है. इसमें रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह किसी को धमकी भरे अंदाज में गाली देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि कोतवाली परिसर में धरना दे रहे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और दीपक सिंह का अचानक आमना-सामना हो गया. इसमें दोनों लोगों के बीच कुछ हाथापाई हुई. वहां पर मौजूद पुलिस ने मामले को तुरंत सामान्य कराया. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने पर दबंगों ने की फायरिंग, बुजुर्ग की काट दी उंगलियां

सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच मारपीट

अमेठी: निकाय चुनाव के एक दिन पूर्व सपा विधायक राकेश सिंह और गौरीगंज नगर पंचायत प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच कोतवाली के अंदर के जमकर मारपीट हुई. चुनाव के दौरान इस तरह की हुई घटना ने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सटे हुए कोतवाली परिसर में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने शांति व्यवस्था कायम रहने का दावा किया है.

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह मंगलवार शाम से पुलिस प्रशासन से नाराज होकर कोतवाली परिसर में धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए. बुधवार सुबह बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली परिसर पहुंच गए. दोनों की कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई. दीपक सिंह द्वारा गाली दिए जाने पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया. कोतवाली परिसर में ही बीजेपी उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति की पिटाई करने लगे. देखते ही देखते चारों तरफ भगदड़ मच गई. घटना पर काबू पाने के लिए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी आ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं. मामले से संबंधित एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है. इसमें रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह किसी को धमकी भरे अंदाज में गाली देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि कोतवाली परिसर में धरना दे रहे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और दीपक सिंह का अचानक आमना-सामना हो गया. इसमें दोनों लोगों के बीच कुछ हाथापाई हुई. वहां पर मौजूद पुलिस ने मामले को तुरंत सामान्य कराया. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में गाड़ी ओवरटेक करने पर दबंगों ने की फायरिंग, बुजुर्ग की काट दी उंगलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.