लखनऊ: यूपी में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे देश के अग्रणी औद्योगीक समूह अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने योगी सरकार के कामों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार को लेकर कदम उठाए वो अभूतपूर्व है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में आर्थिक विकास को तेज करने के लिए योगी सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसका नतीजा है कि आज यूपी ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी अब दूसरे नंबर पर आ गया है. गौतम अडानी ने कहा कि आज कार्यक्रम क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मौके पर गौतम अडानी ने प्रदेश में 70 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया. इससे अडानी ग्रुप 30 हजार युवाओं को नौकरी देगा. गौतम अडानी ने बताया कि 11,000 करोड़ रुपए अडानी ग्रुप यूपी में खर्च कर चुका है. इसमें ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी, जल, डेटा सेंटर, डिफेंस जैसे क्षेत्र शामिल हैं. अडानी ग्रुप आने वाले समय में 24,000 करोड रोड ट्रांसपोर्ट में जबकि 35,000 करोड़ डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च करेगा.
गौतम अडानी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और उन्हें देश को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओ से मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं. गौतम अडानी ने कहा कि जब उत्तरप्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. उत्तरप्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई,ये देश मे सबके सामने है,हम इतने राज्यो में काम करते है,लेकिन हमको उत्तरप्रदेश के गुड गवर्नेंस की क्षमता अभूतपूर्व है. गौतम अडानी ने कहा कि योगीजी आपका विजन प्रधानमंत्री के विजन से मेल खाता है. गौतम अडानी ने अपनी बात एक मुहावरे से खत्म की, "मैं सोच भी बदलता हूँ,मैं नजरिया भी बदलता हूँ,बदलता नहीं तो सिर्फ लक्ष्य नही बदलता हूँ".
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप