ETV Bharat / bharat

UP GIS-2023 : लखनऊ के हर चौराहे पर दिखी प्रदेश की संस्कृति की झलक, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - regional artist at UP Investors Summit

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ के साथ ही लखनऊ में विभिन्न जगहों से आएं कलकार और मंडली अपने क्षेत्रीय लोकप्रिय नृत्य और गायन के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति की झलक पेश की.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:18 PM IST

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट .

लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुक्रवार को शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान राजधानी लखनऊ के सभी चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन पर इन्वेस्टर समित लाइव दिखाया जा रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग चौराहों पर अलग-अलग जगह की मंडली और लोक कलाकार अपने क्षेत्र का लोकप्रिय नृत्य और गायन प्रस्तुत किए.

योगी सरकार नहीं छोड़ना चाह रही कोई कसरः यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने के अभियान में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार शुक्रवार से राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना क्षेत्र में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. पूरे समिट के दौरान सिर्फ पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य से भी रूबरू कराया जा रहा है.

इन चौराहों पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमः लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें प्रदेश के 23 जगह के कलाकारों ने शिरकत किया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मथुरा के गोविंद तिवारी (मयूर नृत्य), गाजीपुर के संजय कुमार (धोबिया लोक नृत्य), बांदा के रमेश पाल (दीवारी/पाईडण्डा लोकनृत्य) और झांसी के इमरान खान (राई लोक नृत्य) अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास (5 केडी) पर गाजीपुर के सुनील कुमार (धोबिया लोकनृत्य) और प्रदीप सिंह भदौरिया (राई लोक नृत्य) की प्रस्तुति हो रही हैं. वहीं, वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर मथुरा के दिनेश शर्मा (मयूर नृत्य), महोबा के लखन लाल यादव (पाई डण्डा लोक नृत्य) की परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः UP GIS 2023 : मुकेश अंबानी यूपी में 75 हजार करोड़ निवेश करेंगे, एक लाख लोगों को देंगे रोजगार

1090 पर गोरखपुर के विंध्याचल आजाद (फरूवाही लोक नृत्य), अमेठी के अशोक त्रिपाठी (नटवरी लोक नृत्य) और लखनऊ की नीशू त्यागी (बधावा लोक नृत्य) अपनी कला प्रस्तुत कर रहे हैं. समता मूलक चौराहा पर गाजीपुर के जीवनराम धोबिया लोक नृत्य पेश किया. लोहिया पार्क चौराहा पर मथुरा की गीतकृष्णा शर्मा (मयूर नृत्य), गोरखपुर के छेदी यादव (फरूवाही लोक नृत्य) लोगों का मनोरजन करा रहे हैं. जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 पर महोबा के अखिलेश यादव (दीवारी लोक नृत्य) और मथुरा की मणिका पाल (मयूर नृत्य) पेश किया गया.

गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड इकाना स्टेडियम की तरफ सोनभद्र के मरहेंद्र (आदिवासी लोक नृत्य) और प्रयागराज की कृति श्रीवास्तव (ढेढ़िया लोक नृत्य), लुलू मॉल के करीब गोल्फ सिटी पर कौशांबी के संतोष कुमार (मसक बीन), पीलीभीत के रजनीश सिंह राणा (थारू लोक नृत्य) तो अवध शिल्पग्राम में सोनभद्र के रामधनी, आजमगढ़ के मुन्ना लाल (धोबिया लोक नृत्य) और लखनऊ की मंजू (बधावा नृत्य) अपनी प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ेंः UP Global Investors Summit 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी बाेले- वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नई उम्मीद है यूपी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट .

लखनऊ: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुक्रवार को शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान राजधानी लखनऊ के सभी चौराहे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन पर इन्वेस्टर समित लाइव दिखाया जा रहा है. इसके साथ ही अलग-अलग चौराहों पर अलग-अलग जगह की मंडली और लोक कलाकार अपने क्षेत्र का लोकप्रिय नृत्य और गायन प्रस्तुत किए.

योगी सरकार नहीं छोड़ना चाह रही कोई कसरः यूपी में बड़े पैमाने पर निवेश लाने के अभियान में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार शुक्रवार से राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना क्षेत्र में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान उनके मनोरंजन का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. पूरे समिट के दौरान सिर्फ पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मेहमानों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरागत संगीत व नृत्य से भी रूबरू कराया जा रहा है.

इन चौराहों पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमः लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें प्रदेश के 23 जगह के कलाकारों ने शिरकत किया है. लखनऊ एयरपोर्ट पर मथुरा के गोविंद तिवारी (मयूर नृत्य), गाजीपुर के संजय कुमार (धोबिया लोक नृत्य), बांदा के रमेश पाल (दीवारी/पाईडण्डा लोकनृत्य) और झांसी के इमरान खान (राई लोक नृत्य) अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास (5 केडी) पर गाजीपुर के सुनील कुमार (धोबिया लोकनृत्य) और प्रदीप सिंह भदौरिया (राई लोक नृत्य) की प्रस्तुति हो रही हैं. वहीं, वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर मथुरा के दिनेश शर्मा (मयूर नृत्य), महोबा के लखन लाल यादव (पाई डण्डा लोक नृत्य) की परफॉर्मेंस दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः UP GIS 2023 : मुकेश अंबानी यूपी में 75 हजार करोड़ निवेश करेंगे, एक लाख लोगों को देंगे रोजगार

1090 पर गोरखपुर के विंध्याचल आजाद (फरूवाही लोक नृत्य), अमेठी के अशोक त्रिपाठी (नटवरी लोक नृत्य) और लखनऊ की नीशू त्यागी (बधावा लोक नृत्य) अपनी कला प्रस्तुत कर रहे हैं. समता मूलक चौराहा पर गाजीपुर के जीवनराम धोबिया लोक नृत्य पेश किया. लोहिया पार्क चौराहा पर मथुरा की गीतकृष्णा शर्मा (मयूर नृत्य), गोरखपुर के छेदी यादव (फरूवाही लोक नृत्य) लोगों का मनोरजन करा रहे हैं. जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 पर महोबा के अखिलेश यादव (दीवारी लोक नृत्य) और मथुरा की मणिका पाल (मयूर नृत्य) पेश किया गया.

गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड इकाना स्टेडियम की तरफ सोनभद्र के मरहेंद्र (आदिवासी लोक नृत्य) और प्रयागराज की कृति श्रीवास्तव (ढेढ़िया लोक नृत्य), लुलू मॉल के करीब गोल्फ सिटी पर कौशांबी के संतोष कुमार (मसक बीन), पीलीभीत के रजनीश सिंह राणा (थारू लोक नृत्य) तो अवध शिल्पग्राम में सोनभद्र के रामधनी, आजमगढ़ के मुन्ना लाल (धोबिया लोक नृत्य) और लखनऊ की मंजू (बधावा नृत्य) अपनी प्रस्तुतियां दी.

ये भी पढ़ेंः UP Global Investors Summit 2023 : पीएम नरेंद्र मोदी बाेले- वेल्थ क्रिएटर्स के लिए नई उम्मीद है यूपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.