लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज सदन में पेश करेगी. वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतिम बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था. योगी सरकार 2.0 अपने इस पहले बजट के जरिये चुनावों में किए गए वादों को पूरा करते हुए दिखेगी.
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना लगातार छठी बार सदन में बजट पेश करेंगे. सुरेश खन्ना के मुताबिक यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है और यूपी के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट होगा. इस बजट के जरिये यूपी के तमाम ख़्वाब पूरे होंगे. यूपी देश का सबसे संपन्न राज्य बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें- "तुम अपने पिताजी के पैसे से काम करा रहे हो"अखिलेश यादव केशव मौर्य भिड़े, देखें वीडियो
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव से पूर्व प्रदेश सरकार पूर्ण बजट नहीं प्रस्तुत कर सकी थी. बीते साल दिसंबर में चार महीने का लेखानुदान सदन में प्रस्तुत किया गया था ताकि जरूरी खर्चे का प्रबंध हो सके. इसके बाद अब गुरुवार को सदन में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र की सबसे अहम घोषणा और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंधी वादे को पूरा करने का ऐलान किया जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप