लखनऊ: यूपी में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं. बता दें कि यहां 55 विधानसभा सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 38 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, यहां सपा के खाते में 15 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
जानें पिछली बार इन सीटों पर क्या हुआ था ?
सहारनपुर जिल की 7 सीट हैं, जिनमें से 4 भाजपा, 2 कांग्रेस और 1 सपा को मिली थी. बिजनौर की 8 सीट में से 6 भाजपा और 2 सपा के खाते में गई. अमरोहा की 4 सीट में से 3 भाजपा और 1 सपा. संभल की 4 सीट में से 2 भाजपा और 2 सपा. मुरादाबाद की 6 सीटों में से 2 भाजपा और 4 सपा. रामपुर की 5 सीट में से 2 भाजपा और 3 सपा. बरेली की सभी 9 सीट पर भाजपा का कब्जा है. इसके अलावा बदायूं की 6 सीटों में से 5 भाजपा और 1 सपा. ऐसे ही शाहजहांपुर की 6 सीट में से 5 भाजपा और 1 सपा ने जीती थी.
इन नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा
वहीं, दूसरे चरण में योगी सरकार के कई मंत्री तो सपा के बड़े नेता आजम खान सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. खास बात यह है कि 55 विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है तो योगी सरकार के कई मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 (दो करोड़ एक लाख बयालिस हजार चार सौ इक्तालिस) मतदाता हैं. इसमें 1,07,61,476 पुरुष मतदाता, 93,79,704 महिला मतदाता और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.
इस चरण में योगी सरकार के जो मंत्री चुनावी मैदान में हैं, उनमें वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से चुनावी मैदान में हैं. सुरेश खन्ना आठ बार के भाजपा के विधायक हैं और 9वीं बार फिर वो मैदान में हैं. इसी तरह राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह बदायूं से महेश चंद्र गुप्ता जो योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं वो एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं.
वहीं, विपक्षी नेताओं की बात करें तो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बड़े मुस्लिम चेहरे पूर्व मंत्री व सांसद आजम खान के परिवार की प्रतिष्ठा भी इस चुनाव में दांव पर लगी है. वह और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों चुनाव लड़ रहे हैं. आजम खुद रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. आजम खान कई मामलों में आरोपी होने के चलते सीतापुर जेल में बंद है और जेल में रहते हुए ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा था. इधर, आजम खान के खिलाफ मोर्चा खोलने और उन्हें जेल भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना को भाजपा ने आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- जानें 55 सीटों पर मुस्लिम और दलित मतदाताओं का प्रभाव
साइकिल पर सवार धर्म सिंह सैनी...
योगी सरकार में मंत्री रहे और इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने उनके खिलाफ मुकेश चौधरी को मैदान में उतारा है. इसी तरह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में शुमार आशु मलिक सहारनपुर देहात से चुनाव लड़ रहे हैं तो अखिलेश के करीबी संजय गर्ग सहारनपुर से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता रही और बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाली सुप्रिया ऐरन बरेली से चुनावी मैदान में हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से विधायक निर्वाचित होने वाले रोशन लाल वर्मा अबकी तिलहर विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
इन 55 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
(01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात,(41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायां, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.