कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित कैनिंग शहर का दौरा करने के कुछ घंटे बाद शनिवार रात राजभवन में जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए एक सहायता कक्ष की शुरुआत की. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
सहायता कक्ष को 'शांति कक्ष' के रूप में वर्णित करते हुए एक बयान में कहा गया कि इसे 'चुनाव से पहले बंगाल में आपराधिक धमकी मिलने के बाद लोगों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों को ध्यान में रखते हुए खोला गया है.'
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. बयान के मुताबिक, सहायता कक्ष उचित कार्रवाई के लिए लोगों के मुद्दों को सरकार और राज्य चुनाव आयुक्त के पास भेजेगा.
इसमें कहा गया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में राज्यपाल के लगातार दौरा करने के क्रम में और पंचायत चुनाव से पहले आपराधिक धमकी मिलने के बाद लोगों से प्राप्त कई अभ्यावेदनों के मद्देनजर, शिकायतों के समाधान के लिए राजभवन में एक सहायता कक्ष खोला गया है.
समस्या या शिकायत की सूचना उस शांति कक्ष को ईमेल आईडी OSD2w.b.governor@gmail.com के माध्यम से दी जा सकती है. एक आम नागरिक बिना ईमेल भेजे सीधे फोन कॉल द्वारा समस्या का विवरण प्राप्त कर सकता है. हेल्प डेस्क नंबर: 033-22001641 है.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस का स्पष्ट बयान है, 'हिंसा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर राज्य में कोई समस्या आती है तो वह लोगों के साथ खड़े रहेंगे और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाएंगे.'
गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई जगहों पर हिंसा भड़की थी. उस भयानक घटना का शिकार अब तक 6 आम लोग हो चुके हैं.
(एजेंसी इनपुट)