ETV Bharat / bharat

राजस्थान के सवाई माधोपुर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की बुजुर्ग महिला की हत्या, गहने लूटकर हुए फरार - Old Woman Murder in sawai madhopur

Old Woman Murder in sawai madhopur : सवाई माधोपुर के छाण गांव में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लूट के इरादे से एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. इसके बाद चोर गहने लूटकर फरार हो गए. महिला की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Old Woman Murder in sawai madhopur
Old Woman Murder in sawai madhopur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 10:48 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के खंडार थाना क्षेत्र के छाण गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खंडार उपखंड के छाण गांव के माली मोहल्ले में चोरी के मकसद से आए अज्ञात चोरों ने गहने लूटने के इरादे से धापू देवी पत्नी मोतीलाल सैनी (70) की हत्या कर दी. साथ ही मौके से जेवर निकालकर फरार हो गए.

बुजुर्ग महिला की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश : पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि जिस वक्त महिला की हत्या की गई वह घर पर अकेली थी, मृतक महिला के परिजन खेत पर गए हुए थे. घटना के बाद वहा ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पर खंडार थाना एसएचओ दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन हत्या की घटना से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, खंडार एसडीएम, तहसीलदार सहित आला अधिकारी छाण गांव में घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से समझाइस की. पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Old Woman murder in Baran: शाहाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज : बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है. और ग्रामीणों से भी समझाइश कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रण करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.

सवाई माधोपुर. जिले के खंडार थाना क्षेत्र के छाण गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खंडार उपखंड के छाण गांव के माली मोहल्ले में चोरी के मकसद से आए अज्ञात चोरों ने गहने लूटने के इरादे से धापू देवी पत्नी मोतीलाल सैनी (70) की हत्या कर दी. साथ ही मौके से जेवर निकालकर फरार हो गए.

बुजुर्ग महिला की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश : पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि जिस वक्त महिला की हत्या की गई वह घर पर अकेली थी, मृतक महिला के परिजन खेत पर गए हुए थे. घटना के बाद वहा ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना पर खंडार थाना एसएचओ दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन हत्या की घटना से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, सीओ ग्रामीण अनिल डोरिया, खंडार एसडीएम, तहसीलदार सहित आला अधिकारी छाण गांव में घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों से समझाइस की. पुलिस के आला अधिकारी मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-Old Woman murder in Baran: शाहाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज : बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है. और ग्रामीणों से भी समझाइश कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की भीड़ को नियंत्रण करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.