ETV Bharat / bharat

unique tradition of Surguja tribes : बहन की शादी में भाई बनते हैं भैंस, कीचड़ में लोटकर करते हैं बारात का स्वागत - मैनपाट के मूल निवासी

छत्तीसगढ़ अपनी आदिवासी परंपरा के लिए पूरे विश्व में विख्यात है. यहां के आदिवासी आज भी ऐसी परंपराएं निभाते हैं जो शायद किसी ने ना देखी या सुनी हो.ऐसी ही एक परंपरा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जहां पर आदिवासी समाज के लोग भैंस बनकर कीचड़ में लोटते हैं. buffalo dance of manjhi samaj in surguja

unique tradition of Surguja tribes
बहन की शादी में भाई बनते हैं भैंस
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 9:20 PM IST

बहन की शादी में भाई बनते हैं भैंस !

सरगुजा : आदिवासी समाज अपने रीति रिवाज और परंपराओं के लिये जाना जाता है. लेकिन कुछ जनजातियों की परंपरा ऐसी है जिन्हें देखने के बाद आपको खुद की आंखों में यकीन नहीं होगा. इस समाज के मांझी जाति के लोगों की परंपरा भी बेहद अजीबोगरीब है. मांझी समाज के भैंसा गोत्र के लोगों में विवाह की परंपरा ऐसी है जिसमें लड़की के भाई भैंसा बनकर कीचड़ में लोटकर दूल्हे और बारातियों का स्वागत करते हैं.



भैंसा बनकर लोटने की परंपरा : वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक और अधेड़ उम्र के लोग अपने शरीर मे पूंछ लगाए हुए हैं. क्योंकि ये भैंसा का रूप धारण किये हैं. अब क्योंकि भैंस कीचड़ में रहती है इसलिए ये सारे लोग कीचड़ में लोटकर वैसी ही हरकत कर रहे हैं जैसे भैंस आपस में करते हैं. लड़ना, कीचड़ में लोटना, चरवाहे के डंडा दिखाने पर भैंस का भागना ये सब कुछ इस रस्म को निभाने के दौरान किया जाता है.


कहां की है तस्वीर : यह वीडियो सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर का है. मांझी आदिवासी मैनपाट के मूल निवासी हैं. वर्षों से मांझी समुदाय के लोग यहां निवास करते आ रहे हैं. हर समाज की तरह इनकी भी अलग मान्यता और परंपरा हैं. इसी परंपरा को निभाते हुए भैंसा गोत्र के लोग बहन की शादी होने पर भैंसा बनकर परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.

बहन के लिए भाई बने भैंस : स्थानीय निवासी गोपाल यादव बताते हैं "मांझी समुदाय में जो शादी होता है. इसमें भैंसा गोत्र के लोग कीचड़ में लोटकर परघाते हैं. पुरानी परंपरा उन लोगों की रीति है. कीचड़ में परघाकर नाचते गाते हैं. उसके बाद बारात को घर में ले जाते हैं. भैंसा गोत्र जिन लोगों में रहता है उनके भाई ही कीचड़ में लोटते हैं" मांझी समाज के भैंसा गोत्र के ही चितन साय बताते हैं "हमारी जो बहन है उसकी शादी हो रही है. उसके जो भईया होते हैं अपने भैंसा गोत्र में अपन रीति रिवाज हम कर रहे हैं. कीचड़ से लोटकर के हम अपने बाराती का स्वागत करने जाते हैं"

ये भी पढ़ें- सरगुजा में जन्मा अनोखा बच्चा,जानिए क्यों है खास



भाई निभा रहे आज भी पुरानी परंपरा : भैंसा गोत्र के चीतू राम कहते हैं " भैंसा गोत्र के लोग कीचड़ में लोटकर बारात का स्वागत करते हैं. इसलिए हम लोग ऐसा कर रहे हैं. लड़की के जो भाई होते हैं वो नाचते गाते हुए कीचड़ में लोटते हैं और बारात में जाकर बाराती का स्वागत करते हैं" ऐसी ही अजीब परंपराओं के लिये सरगुजा जाना जाता है. यहां की जातियां और उनकी भिन्न भिन्न मान्यताओं के आधार पर ही उनका जन जीवन आम शहरी जन जीवन से अलग होता है. वर्षों से चली आ रही परंपरा को आदिवासी समाज के लोग आज भी जीवित रखे हुए हैं और सरगुजा के गांव में ऐसी प्रथा देखी जाती है.

बहन की शादी में भाई बनते हैं भैंस !

सरगुजा : आदिवासी समाज अपने रीति रिवाज और परंपराओं के लिये जाना जाता है. लेकिन कुछ जनजातियों की परंपरा ऐसी है जिन्हें देखने के बाद आपको खुद की आंखों में यकीन नहीं होगा. इस समाज के मांझी जाति के लोगों की परंपरा भी बेहद अजीबोगरीब है. मांझी समाज के भैंसा गोत्र के लोगों में विवाह की परंपरा ऐसी है जिसमें लड़की के भाई भैंसा बनकर कीचड़ में लोटकर दूल्हे और बारातियों का स्वागत करते हैं.



भैंसा बनकर लोटने की परंपरा : वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवक और अधेड़ उम्र के लोग अपने शरीर मे पूंछ लगाए हुए हैं. क्योंकि ये भैंसा का रूप धारण किये हैं. अब क्योंकि भैंस कीचड़ में रहती है इसलिए ये सारे लोग कीचड़ में लोटकर वैसी ही हरकत कर रहे हैं जैसे भैंस आपस में करते हैं. लड़ना, कीचड़ में लोटना, चरवाहे के डंडा दिखाने पर भैंस का भागना ये सब कुछ इस रस्म को निभाने के दौरान किया जाता है.


कहां की है तस्वीर : यह वीडियो सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर का है. मांझी आदिवासी मैनपाट के मूल निवासी हैं. वर्षों से मांझी समुदाय के लोग यहां निवास करते आ रहे हैं. हर समाज की तरह इनकी भी अलग मान्यता और परंपरा हैं. इसी परंपरा को निभाते हुए भैंसा गोत्र के लोग बहन की शादी होने पर भैंसा बनकर परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं.

बहन के लिए भाई बने भैंस : स्थानीय निवासी गोपाल यादव बताते हैं "मांझी समुदाय में जो शादी होता है. इसमें भैंसा गोत्र के लोग कीचड़ में लोटकर परघाते हैं. पुरानी परंपरा उन लोगों की रीति है. कीचड़ में परघाकर नाचते गाते हैं. उसके बाद बारात को घर में ले जाते हैं. भैंसा गोत्र जिन लोगों में रहता है उनके भाई ही कीचड़ में लोटते हैं" मांझी समाज के भैंसा गोत्र के ही चितन साय बताते हैं "हमारी जो बहन है उसकी शादी हो रही है. उसके जो भईया होते हैं अपने भैंसा गोत्र में अपन रीति रिवाज हम कर रहे हैं. कीचड़ से लोटकर के हम अपने बाराती का स्वागत करने जाते हैं"

ये भी पढ़ें- सरगुजा में जन्मा अनोखा बच्चा,जानिए क्यों है खास



भाई निभा रहे आज भी पुरानी परंपरा : भैंसा गोत्र के चीतू राम कहते हैं " भैंसा गोत्र के लोग कीचड़ में लोटकर बारात का स्वागत करते हैं. इसलिए हम लोग ऐसा कर रहे हैं. लड़की के जो भाई होते हैं वो नाचते गाते हुए कीचड़ में लोटते हैं और बारात में जाकर बाराती का स्वागत करते हैं" ऐसी ही अजीब परंपराओं के लिये सरगुजा जाना जाता है. यहां की जातियां और उनकी भिन्न भिन्न मान्यताओं के आधार पर ही उनका जन जीवन आम शहरी जन जीवन से अलग होता है. वर्षों से चली आ रही परंपरा को आदिवासी समाज के लोग आज भी जीवित रखे हुए हैं और सरगुजा के गांव में ऐसी प्रथा देखी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.