ETV Bharat / bharat

जीत का दावा कर गडकरी बोले- नकारात्मक प्रचार नहीं करते, जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं - ईटीवी भारत खास

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री लगातार पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे हैं. इसी के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) हिमाचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनकी हवाई यात्रा के दौरान उनसे सभी मुद्दों पर 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने विशेष बातचीत की. जानिए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने क्या कहा.

nitin-gadkari
नितिन गडकरी से खास बातचीत
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 8:35 PM IST

चंबा (हिमाचल प्रदेश) : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी दोनों राज्यों में जीत का दावा करने के साथ ही कह रही है कि डबल इंजन की सरकार से ही राज्य का पूरी तरह से विकास हो सकता है. डबल इंजन की बात से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) भी इनकार नहीं कर रहे हैं (Union Minister Nitin Gadkari on gujarat and himachal elections).

नितिन गडकरी से खास बातचीत

उनसे जब पूछा गया कि वह क्या बड़ी वजह हैं जिस पर आपकी पार्टी हिमाचल में दोबारा आने का दावा कर रही है. गडकरी ने कहा कि 2014 से जब से मोदीजी के नेतृत्व में हमारी सरकार आई और तब से डबल इंजन की सरकार हिमाचल और गुजरात के विकास के लिए ही काम कर रही है. इन्ही विकास कार्यों का आकलन करते हुए ही यहां की जनता निश्चित तौर पर बीजेपी को ही दोबारा चुनेगी और एकबार फिर इन राज्यों में डबल इंजन की सरकार काम करेगी.

इस सवाल पर कि पार्टी के बड़े नेताओं के गृह राज्य में चुनाव हैं. गुजरात, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का गृह क्षेत्र है जबकि हिमाचल पार्टी अध्यक्ष का. ऐसे में क्या आप मानते हैं साख दांव पर लगी है?.

इस पर गडकरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हर चुनाव प्रतिष्ठा से लड़ती है, सबकी साख बनी रहती है. हम नकारात्मक प्रचार के पक्ष में नहीं बल्कि सकारात्मक बाते करते हैं. जो काम कहते हैं वह करके दिखाते हैं. नकारात्मकता या दूसरों के खिलाफ बोलकर हमे चुनाव नही लड़ना है.

इस सवाल पर कि काम काज के सिलसिले में आप नंबर वन मंत्री हैं फिर भी अक्सर कोई शिगूफा छोड़ दिया जाता है, लोग कहने लगते हैं कि गडकरी जी सरकार से नाराज हैं, सच क्या है?

उन्होंने कहा कि 'मैं नाराज नहीं हूं, ना कभी नाराज होता हूं, लेकिन एक बात का दुख जरूर है कि मीडिया के कुछ लोग बात को तोड़मरोड़ कर छापते हैं. जो बात मैंने की नहीं, वो शब्द भी मेरे मुंह में डालकर छापे जाते हैं. राजनीति हमारा उद्देश्य नहीं है. मैंने 15 हजार लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार दिया है, मैं सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम जनता के लिए करवाता हूं. ना मैं नाराज होता हूं और ना फालतू बोलता हूं मगर कई बार मीडिया तोड़मरोड़ कर छापती है और इससे मीडिया की विश्वसनीयता घटती है. मैं साफ बोलता हूं और पार्टी का काम करता हूं और खुश रहता हूं.'

आप के दावों पर ये बोले गडकरी : इस सवाल पर कि गुजरात में आम आदमी पार्टी बड़े दावे कर रही है इसका कितना असर देखते हैं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी को देखता हूं. चुनाव के पहले तीसरी और चौथी पार्टी आती है लेकिन जनता की अदालत में फैसला होता है, मैं इन बातों में नही पड़ता. भारत में दो पार्टी का ही चलन है और इन्ही के बीच मुकाबला होता है.

इस सवाल पर कि आम आदमी पार्टी और यहां तक कि कांग्रेस भी मुफ्त योजनाओं के वादे कर रही है. गडकरी का कहना है कि 'फ्रीबीज की बात करें तो मेरा मानना है कि नेताओं से ज्यादा जनता होशियार है ,उन्हें जो मिले वो रख लेते हैं मगर वोट अपने विवेक से देते हैं, इसलिए मुफ्त योजनाओं की भेड़चाल में जनता नहीं आने वाली है.

हाल ही में विपक्षी पार्टियों ने कई हाईवे और सड़कों में गड्ढे आने या धंसने से संबंधित कुछ अनियमितताओं वाले वीडियो वायरल किए हैं, इसपर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अभी तक उन्होंने 50 लाख करोड़ से भी ज्यादा का काम किया है. वह दावा करते हैं कोई भी कांट्रेक्टर ऐसा नहीं बोल सकता कि वह उनके घर तक पहुंचा हो. उन्होंने कहा कि उनके काम में पारदर्शिता है, ये फर्क करना होगा की एक्सीडेंट क्या है और भ्रष्टाचार क्या है.

मोरबी हादसे पर भी की बात : एक नई डिवाइस के बारे में बताते हुए गडकरी ने कहा की हम ब्रिज के रख रखाव के लिए ऐसी डिवाइस लगाने जा रहे हैं जिससे पता चल जाए कि ब्रिज की स्थिति क्या है. मोरबी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा की ये घटना दुखद है, लेकिन इसपर राजनीति नही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो डिवाइस हम विकसित कर रहे उसे फ्री ऑफ कॉस्ट देंगे और सभी नगरपालिकाओं से कहेंगे की वो टेक्नोलॉजी का उपयोग करें.

इस सवाल पर कि नंबर वन मंत्री होने के बावजूद पार्लियामेंट्री बोर्ड से नितिन गडकरी का मिसिंग होना लोगों में कौतूहल पैदा करता है. गडकरी ने कहा कि 'मैं इन बातों का जवाब नहीं दे सकता ये सवाल और ये बातें आपको पार्टी अध्यक्ष बताएंगे, मैं अपने काम करता हूं.' राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि जो लोकतंत्र में करना चाहता है वो करे लेकिन हम पॉजिटिव नोटिस पर चुनाव लड़ते हैं.

पढ़ें- हिमाचल में दांव पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा, अनुराग और जयराम के सामने खुद को साबित करने की चुनौती

चंबा (हिमाचल प्रदेश) : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता रैलियां कर रहे हैं. बीजेपी दोनों राज्यों में जीत का दावा करने के साथ ही कह रही है कि डबल इंजन की सरकार से ही राज्य का पूरी तरह से विकास हो सकता है. डबल इंजन की बात से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) भी इनकार नहीं कर रहे हैं (Union Minister Nitin Gadkari on gujarat and himachal elections).

नितिन गडकरी से खास बातचीत

उनसे जब पूछा गया कि वह क्या बड़ी वजह हैं जिस पर आपकी पार्टी हिमाचल में दोबारा आने का दावा कर रही है. गडकरी ने कहा कि 2014 से जब से मोदीजी के नेतृत्व में हमारी सरकार आई और तब से डबल इंजन की सरकार हिमाचल और गुजरात के विकास के लिए ही काम कर रही है. इन्ही विकास कार्यों का आकलन करते हुए ही यहां की जनता निश्चित तौर पर बीजेपी को ही दोबारा चुनेगी और एकबार फिर इन राज्यों में डबल इंजन की सरकार काम करेगी.

इस सवाल पर कि पार्टी के बड़े नेताओं के गृह राज्य में चुनाव हैं. गुजरात, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का गृह क्षेत्र है जबकि हिमाचल पार्टी अध्यक्ष का. ऐसे में क्या आप मानते हैं साख दांव पर लगी है?.

इस पर गडकरी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हर चुनाव प्रतिष्ठा से लड़ती है, सबकी साख बनी रहती है. हम नकारात्मक प्रचार के पक्ष में नहीं बल्कि सकारात्मक बाते करते हैं. जो काम कहते हैं वह करके दिखाते हैं. नकारात्मकता या दूसरों के खिलाफ बोलकर हमे चुनाव नही लड़ना है.

इस सवाल पर कि काम काज के सिलसिले में आप नंबर वन मंत्री हैं फिर भी अक्सर कोई शिगूफा छोड़ दिया जाता है, लोग कहने लगते हैं कि गडकरी जी सरकार से नाराज हैं, सच क्या है?

उन्होंने कहा कि 'मैं नाराज नहीं हूं, ना कभी नाराज होता हूं, लेकिन एक बात का दुख जरूर है कि मीडिया के कुछ लोग बात को तोड़मरोड़ कर छापते हैं. जो बात मैंने की नहीं, वो शब्द भी मेरे मुंह में डालकर छापे जाते हैं. राजनीति हमारा उद्देश्य नहीं है. मैंने 15 हजार लोगों को अपने क्षेत्र में रोजगार दिया है, मैं सांस्कृतिक और खेलकूद के कार्यक्रम जनता के लिए करवाता हूं. ना मैं नाराज होता हूं और ना फालतू बोलता हूं मगर कई बार मीडिया तोड़मरोड़ कर छापती है और इससे मीडिया की विश्वसनीयता घटती है. मैं साफ बोलता हूं और पार्टी का काम करता हूं और खुश रहता हूं.'

आप के दावों पर ये बोले गडकरी : इस सवाल पर कि गुजरात में आम आदमी पार्टी बड़े दावे कर रही है इसका कितना असर देखते हैं? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 'मैं अपनी पार्टी को देखता हूं. चुनाव के पहले तीसरी और चौथी पार्टी आती है लेकिन जनता की अदालत में फैसला होता है, मैं इन बातों में नही पड़ता. भारत में दो पार्टी का ही चलन है और इन्ही के बीच मुकाबला होता है.

इस सवाल पर कि आम आदमी पार्टी और यहां तक कि कांग्रेस भी मुफ्त योजनाओं के वादे कर रही है. गडकरी का कहना है कि 'फ्रीबीज की बात करें तो मेरा मानना है कि नेताओं से ज्यादा जनता होशियार है ,उन्हें जो मिले वो रख लेते हैं मगर वोट अपने विवेक से देते हैं, इसलिए मुफ्त योजनाओं की भेड़चाल में जनता नहीं आने वाली है.

हाल ही में विपक्षी पार्टियों ने कई हाईवे और सड़कों में गड्ढे आने या धंसने से संबंधित कुछ अनियमितताओं वाले वीडियो वायरल किए हैं, इसपर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि अभी तक उन्होंने 50 लाख करोड़ से भी ज्यादा का काम किया है. वह दावा करते हैं कोई भी कांट्रेक्टर ऐसा नहीं बोल सकता कि वह उनके घर तक पहुंचा हो. उन्होंने कहा कि उनके काम में पारदर्शिता है, ये फर्क करना होगा की एक्सीडेंट क्या है और भ्रष्टाचार क्या है.

मोरबी हादसे पर भी की बात : एक नई डिवाइस के बारे में बताते हुए गडकरी ने कहा की हम ब्रिज के रख रखाव के लिए ऐसी डिवाइस लगाने जा रहे हैं जिससे पता चल जाए कि ब्रिज की स्थिति क्या है. मोरबी की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा की ये घटना दुखद है, लेकिन इसपर राजनीति नही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो डिवाइस हम विकसित कर रहे उसे फ्री ऑफ कॉस्ट देंगे और सभी नगरपालिकाओं से कहेंगे की वो टेक्नोलॉजी का उपयोग करें.

इस सवाल पर कि नंबर वन मंत्री होने के बावजूद पार्लियामेंट्री बोर्ड से नितिन गडकरी का मिसिंग होना लोगों में कौतूहल पैदा करता है. गडकरी ने कहा कि 'मैं इन बातों का जवाब नहीं दे सकता ये सवाल और ये बातें आपको पार्टी अध्यक्ष बताएंगे, मैं अपने काम करता हूं.' राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि जो लोकतंत्र में करना चाहता है वो करे लेकिन हम पॉजिटिव नोटिस पर चुनाव लड़ते हैं.

पढ़ें- हिमाचल में दांव पर पीएम मोदी और जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा, अनुराग और जयराम के सामने खुद को साबित करने की चुनौती

Last Updated : Nov 8, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.