ETV Bharat / bharat

नितिन गडकरी ने माना देश में ऑक्सीजन, दवाई और डाॅक्टरों की है कमी, कहा- थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं - oxygen crisis in india

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में कहा कि देश में कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट गहरा है. ऐसे में हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.

nitin
nitin
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 4:23 PM IST

नागपुर : कोरोना संक्रमण के चलते देश इस वक्त बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना केस के चलते देश की स्वास्थ्य सेवाएं लाचार दिख रही हैं. कोविड के अधिकतर अस्पतालों में बेड भर चुके हैं और अगर खाली भी हैं, तो वहां पर ऑक्सीजन और वेंटिलेंटर का संकट बना हुआ है. मुश्किल की इस घड़ी में देश में ऑक्सीजन की किल्लत को खुद केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी माना है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट गहरा है, ऐसे में डॉक्टरों से लेकर नर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं को इस घड़ी में संवेदनशील होकर लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से देशभर में व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, कहीं कम और कहीं ज्यादा है. ऐसी स्थिति में किसी की जान ना जाए.

  • जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं। लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी #COVID19 pic.twitter.com/kRDDseWs7T

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गडकरी ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखी जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड-19 मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं. इसके साथ ही, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वायुसेना के विमानों की भी मदद ली जा रही है. तो वहीं विदेशों से भी टैंकर और प्लांट मंगवाए जा रहे हैं ताकि ऑक्सीजन को बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

नागपुर : कोरोना संक्रमण के चलते देश इस वक्त बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना केस के चलते देश की स्वास्थ्य सेवाएं लाचार दिख रही हैं. कोविड के अधिकतर अस्पतालों में बेड भर चुके हैं और अगर खाली भी हैं, तो वहां पर ऑक्सीजन और वेंटिलेंटर का संकट बना हुआ है. मुश्किल की इस घड़ी में देश में ऑक्सीजन की किल्लत को खुद केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी माना है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना वायरस को लेकर इस समय संकट गहरा है, ऐसे में डॉक्टरों से लेकर नर्स, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं को इस घड़ी में संवेदनशील होकर लोगों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से देशभर में व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, कहीं कम और कहीं ज्यादा है. ऐसी स्थिति में किसी की जान ना जाए.

  • जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं। लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी #COVID19 pic.twitter.com/kRDDseWs7T

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गडकरी ने कहा कि जनता को समझना चाहिए कि हम प्रतिकूल परिस्थिति में काम कर रहे हैं, ऑक्सीजन, दवाई, डाॅक्टरों की कमी है इसलिए थोड़ी अड़चनें आ सकती हैं. लोगों की जान बचाने के लिए हम लगातार विस्तार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की काफी किल्लत देखी जा रही है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड-19 मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं. इसके साथ ही, ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए वायुसेना के विमानों की भी मदद ली जा रही है. तो वहीं विदेशों से भी टैंकर और प्लांट मंगवाए जा रहे हैं ताकि ऑक्सीजन को बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके.

पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई में भारत आने की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.