ETV Bharat / bharat

हवाई अड्डों पर भीड़भाड़, केंद्रीय गृह सचिव ने की समीक्षा, सिंधिया बोले- टीयर-3 शहरों पर फोकस - jyotiraditya scindia

एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर केंद्रीय गृह सचिव ने आज एक बैठक की. बैठक का ब्योरा अभी नहीं आया है. नागर विमानन मंत्रालय ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भीड़भाड़ और प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए उठाए गए आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी थी. सिविल एविएशन मंत्री सिंधिया ने कहा कि उनका फोकस अब टीयर-3 शहरों पर है.

Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla will chair a high-level meeting on airport rush
'हवाईअड्डों की भीड़' पर केंद्रीय गृह सचिव करेंगे उच्च स्तरीय बैठक
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 2:46 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने प्रमुख हितधारकों के साथ हवाईअड्डों पर खासकर दिल्ली और मुंबई में भीड़भाड़ की समस्या की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भल्ला ने प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक बैठक बुलाई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में नागर विमानन मंत्रालय, हवाईअड्डा संचालकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है.

वहीं, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा, 'टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है. चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी.'

इधर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार अंतिम छोर तक हवाई सम्पर्क पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसके तहत उड़ान योजना में टीयर-3 शहरों में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जायेगा. लोकसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना हवाई सम्पर्क को बढ़ाने से जुड़ी एक महत्वपूर्ण योजना है तथा देश में टीयर-1 और टीयर-2 शहरों के बीच जबर्दस्त सम्पर्क है.

उन्होंने बताया, 'हमें टीयर-3 शहरों के बीच अंतिम छोर तक हवाई सम्पर्क को मजबूत बनाना है. हमारी सरकार देश में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है ताकि सही अर्थों में देश में नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रीकरण किया जा सके.' सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के अंतिम चरण उड़ान 4.2 में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 132 मार्गो को मंजूरी दी गई है जिसमें से 16 हेलीकाप्टर मार्ग और 50 सीप्लेन या समुद्री हवाई मार्ग हैं.

एयरो स्पोर्ट्स के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस खेल की काफी संभावनाएं एवं क्षमता हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में एयरो स्पोर्ट्स काफी फैला है और सर्दियों में मौसमी परिस्थितियों के मद्देनजर भारत में इसे ला सकते हैं. सिंधिया ने बताया कि सरकार ने एयरो स्पोर्ट्स संगठन का गठन किया है.

ये भी पढ़ें : प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां मुस्तैद: सिंधिया

(एजेंसी)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने प्रमुख हितधारकों के साथ हवाईअड्डों पर खासकर दिल्ली और मुंबई में भीड़भाड़ की समस्या की समीक्षा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भल्ला ने प्रवेश द्वारों, सामान जमा कराने वाले क्षेत्र और सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में यात्रियों से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर एक बैठक बुलाई थी.

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में नागर विमानन मंत्रालय, हवाईअड्डा संचालकों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को बोर्डिंग के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है.

वहीं, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा, 'टर्मिनल-3 के प्रवेश द्वार और चेक-इन काउंटरों पर भीड़ कम हो गई है. चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, प्रतीक्षा समय के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें वृद्धि होगी.'

इधर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि सरकार अंतिम छोर तक हवाई सम्पर्क पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इसके तहत उड़ान योजना में टीयर-3 शहरों में कनेक्टिविटी को बढ़ाया जायेगा. लोकसभा में पूरक प्रश्नों के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना हवाई सम्पर्क को बढ़ाने से जुड़ी एक महत्वपूर्ण योजना है तथा देश में टीयर-1 और टीयर-2 शहरों के बीच जबर्दस्त सम्पर्क है.

उन्होंने बताया, 'हमें टीयर-3 शहरों के बीच अंतिम छोर तक हवाई सम्पर्क को मजबूत बनाना है. हमारी सरकार देश में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है ताकि सही अर्थों में देश में नागर विमानन क्षेत्र का लोकतांत्रीकरण किया जा सके.' सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना के अंतिम चरण उड़ान 4.2 में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 132 मार्गो को मंजूरी दी गई है जिसमें से 16 हेलीकाप्टर मार्ग और 50 सीप्लेन या समुद्री हवाई मार्ग हैं.

एयरो स्पोर्ट्स के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में नागर विमानन मंत्री ने कहा कि इस खेल की काफी संभावनाएं एवं क्षमता हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में एयरो स्पोर्ट्स काफी फैला है और सर्दियों में मौसमी परिस्थितियों के मद्देनजर भारत में इसे ला सकते हैं. सिंधिया ने बताया कि सरकार ने एयरो स्पोर्ट्स संगठन का गठन किया है.

ये भी पढ़ें : प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां मुस्तैद: सिंधिया

(एजेंसी)

Last Updated : Dec 15, 2022, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.