ETV Bharat / bharat

Shah on Assam tour: असम के गुवाहाटी पहुंचे अमित शाह, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने किया स्वागत - amit shah latest news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंचे. अमित शाह का सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया. अमित शाह हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार दो साल पूरे होने के अवसर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Amit Shah on Assam tour
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : May 25, 2023, 12:28 PM IST

Updated : May 25, 2023, 1:21 PM IST

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी अन्य नेता भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अमित शाह असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दो अलग-अलग स्थानों श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र और खानापारा वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

विवि की आधार शिला भी रखेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र के मोलोंग में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान विश्वविद्यालय के गुवाहाटी परिसर की आधारशिला रखेंगे. परियोजना का पहला चरण 2026 तक और दूसरा चरण 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है.

पुलिस का 'सेवा सेतु' मोबाइल ऐप करेंगे लॉन्च: इसके साथ ही अमित शाह इसी स्थान पर असम पुलिस का 'सेवा सेतु' मोबाइल ऐप भी शुरू करेंगे. असम पुलिस और सेंट्रल फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटॅरी (सीएफएसएल) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस ऐप की मदद से लोग प्राथमिकी और गुमशुदा व्यक्तियों को लेकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. साथ ही पुलिस थाने पहुंचे बिना किरायेदारों का सत्यापन तथा अन्य कार्य हो सकेंगे. साथ ही अमित शाह विभिन्न सरकारी विभागों के लिए 44,703 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 'कैंपस के आसपास बम-गोलियां चल रही थी'.. मणिपुर हिंसा में फंसे स्टूडेंट्स लौटे पटना

11 मई का दौरा हुआ था रद्द: आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले सरमा की सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 11 मई को राज्य का दौरा करने वाले थे लेकिन मणिपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण इसे स्थगित कर दिया.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी अन्य नेता भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अमित शाह असम में हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दो अलग-अलग स्थानों श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र और खानापारा वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

विवि की आधार शिला भी रखेंगे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र के मोलोंग में बनाए जाने वाले राष्ट्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान विश्वविद्यालय के गुवाहाटी परिसर की आधारशिला रखेंगे. परियोजना का पहला चरण 2026 तक और दूसरा चरण 2030 तक पूरा होने की उम्मीद है.

पुलिस का 'सेवा सेतु' मोबाइल ऐप करेंगे लॉन्च: इसके साथ ही अमित शाह इसी स्थान पर असम पुलिस का 'सेवा सेतु' मोबाइल ऐप भी शुरू करेंगे. असम पुलिस और सेंट्रल फॉरेन्सिक साइंस लेबोरेटॅरी (सीएफएसएल) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित इस ऐप की मदद से लोग प्राथमिकी और गुमशुदा व्यक्तियों को लेकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे. साथ ही पुलिस थाने पहुंचे बिना किरायेदारों का सत्यापन तथा अन्य कार्य हो सकेंगे. साथ ही अमित शाह विभिन्न सरकारी विभागों के लिए 44,703 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: 'कैंपस के आसपास बम-गोलियां चल रही थी'.. मणिपुर हिंसा में फंसे स्टूडेंट्स लौटे पटना

11 मई का दौरा हुआ था रद्द: आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले सरमा की सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 11 मई को राज्य का दौरा करने वाले थे लेकिन मणिपुर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के कारण इसे स्थगित कर दिया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 25, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.