नई दिल्ली : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. अब तक यहां 55 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच गए हैं. देहरादून में वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे.
बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और अनेक गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार ज्यादातर लोगों की मौत मकानों के गिरने के कारण हुईं. नैनीताल जिले में ही 30 लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि उसने उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को बचाया है. बल ने राज्य में 17 बचाव दल तैनात किए हैं.
एक प्रवक्ता ने कहा कि एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने अब तक उधम सिंह नगर और नैनीताल से 1,300 से अधिक फंसे लोगों को निकाला है. वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री भी वितरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर में छह, उत्तरकाशी और चमोली में दो-दो तथा देहरादून, चम्पावत, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में एक-एक टीम को तैनात किया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कुमाऊं के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल से सांसद अजय भट्ट तथा राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत के साथ, धामी उधम सिंह नगर जिले में जलभराव वाले स्थानों को पार करने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार हुए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खड़ी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है, घरों में पानी घुस गया है. मैं प्रभावित इलाकों में घर-घर जा रहा हूं ताकि लोगों का दर्द बांट सकूं.
पर्यटन शहर नैनीताल में बुधवार को स्थिति सामान्य होने लगी है. गोला नदी में उफान के चलते नैनीताल में काठगोदाम रेलवे स्टेशन की पटरियों को नुकसान पहुंचा है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि काठगोदाम में क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत में चार या पांच दिन लग सकते हैं. नैनीताल में बारिश थमने से पर्यटक बाजार में शॉपिंग करने और पर्यटन के लिए निकले. शहर में टैक्सियां आम दिनों की तरह चलती दिखाई दीं.
प्रदेश में अब तक 55 लोगों की मौत
जिला | मौत |
नैनीताल | 30 |
चंपावत | 11 |
अल्मोड़ा | 06 |
पौड़ी | 03 |
उधमसिंहनगर | 02 |
पिथौरागढ़ | 02 |
बागेश्वर | 01 |
कुल | 55 |