ETV Bharat / bharat

बर्फबारी में वैक्सीन की डोज देने गई महिला स्वास्थ्यकर्मी, मंत्री ने की तारीफ - mandi Female health worker

हिमाचल में मंडी जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के बाद रास्तों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी कठिनाइयों भरे रास्तों पर चलने से पीछे नहीं हट रही हैं. हाल ही में इसका एक वीडियो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

health minister praises female health worker
मंडी में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 12:25 PM IST

शिमला: हिमाचल में स्वास्थ्यकर्मी राज्य को कोरोना वैक्सीनेशन में देश में नंबर एक का स्थान दिलाने के बाद अब 15 से 18 साल आयु वर्ग के छात्रों के वैक्सीनेशन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां का खराब मौसम और बर्फबारी भी इनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. यहां के मंडी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्फ की मोटी चादर से ढके रास्तों पर पैदल चलते हुए स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए स्कूल जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस वीडियो को (covid vaccination in mandi) शेयर करते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी के हिम्मत की दाद दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'साहस की पराकाष्ठा उम्मीद की किरण है. देश की हेल्थ आर्मी देश का अभिमान है. 6 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों के टीकाकरण हेतु जाती स्वास्थ्य कर्मी. गर्व है मुझे हमारी हेल्थ आर्मी पर. मंडी हिमाचल प्रदेश.'

बर्फबारी में वैक्सीन की डोज देने जाती हुई महिला स्वास्थ्यकर्मी

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इस वीडियो पर कहा कि, 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समर्पणभाव से दी जा रही सेवाएं सफल गाथा लिख रही है. मंडी में खराब मौसम एवं बर्फबारी के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के वैक्सीनेशन हेतु मजबूत मनोबल के साथ सेवाएं देने जा रही है. हेल्थ वर्कर्स को साधुवाद.' बता दें कि इन दिनों हिमाचल में बारिश और बर्फबारी (snowfall in mandi) के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बर्फबारी की वजह से जगह-जगह सड़के बंद हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग (Health Department mandi) के कर्मचारी ऐसे दुर्गम इलाकों में कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंच रहे हैं जहां साफ मौसम में भी जाना कठिनाइयों भरा होता है.

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के बीच दुल्हन को ब्याहने चली बारात, 6 किमी. का तय किया सफर

शिमला: हिमाचल में स्वास्थ्यकर्मी राज्य को कोरोना वैक्सीनेशन में देश में नंबर एक का स्थान दिलाने के बाद अब 15 से 18 साल आयु वर्ग के छात्रों के वैक्सीनेशन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां का खराब मौसम और बर्फबारी भी इनके हौसलों को कम नहीं कर पा रहा है. इसका उदाहरण हाल ही में देखने को मिला. यहां के मंडी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला स्वास्थ्यकर्मी बर्फ की मोटी चादर से ढके रास्तों पर पैदल चलते हुए स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए स्कूल जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने इस वीडियो को (covid vaccination in mandi) शेयर करते हुए महिला स्वास्थ्यकर्मी के हिम्मत की दाद दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, 'साहस की पराकाष्ठा उम्मीद की किरण है. देश की हेल्थ आर्मी देश का अभिमान है. 6 किलोमीटर पैदल चलकर बच्चों के टीकाकरण हेतु जाती स्वास्थ्य कर्मी. गर्व है मुझे हमारी हेल्थ आर्मी पर. मंडी हिमाचल प्रदेश.'

बर्फबारी में वैक्सीन की डोज देने जाती हुई महिला स्वास्थ्यकर्मी

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने इस वीडियो पर कहा कि, 'कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा समर्पणभाव से दी जा रही सेवाएं सफल गाथा लिख रही है. मंडी में खराब मौसम एवं बर्फबारी के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के वैक्सीनेशन हेतु मजबूत मनोबल के साथ सेवाएं देने जा रही है. हेल्थ वर्कर्स को साधुवाद.' बता दें कि इन दिनों हिमाचल में बारिश और बर्फबारी (snowfall in mandi) के कारण आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बर्फबारी की वजह से जगह-जगह सड़के बंद हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग (Health Department mandi) के कर्मचारी ऐसे दुर्गम इलाकों में कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंच रहे हैं जहां साफ मौसम में भी जाना कठिनाइयों भरा होता है.

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के बीच दुल्हन को ब्याहने चली बारात, 6 किमी. का तय किया सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.