तिरुवनंतपुरम : केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केरल के एक बच्चे के वास्ते एक जीवन रक्षक दवा के आयात में शामिल करों को माफ करने का निर्णय लिया है. बच्चा रीढ़ की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है.
केरल से IUML के सांसद ई टी मुहम्मद बशीर (E T Muhammed Basheer) ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन्हें 18 माह के बच्चे मुहम्मद के इलाज के लिए आयात की जाने वाली दवा के वास्ते कर माफ करने के निर्णय के बारे में बताया है.
पढ़ें : यूपी : डॉक्टर न सुविधाएं, दवा की जगह मिलीं बीयर
लोकसभा सदस्य ने इस सहायता के लिए सीतारमण को धन्यवाद दिया. बशीर ने बताया कि दवा और इलाज के लिए 46 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं.
(पीटीआई-भाषा)