ETV Bharat / bharat

Bihar News: सहरसा सदर अस्पताल में तीन दिनों से पड़ा है शव, न परिजन आए.. न पुलिस वाले - ईटीवी भारत न्यूज

सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में तीन दिनों से एक शव रखा हुआ. अबतक न तो इसे लेने कोई परिजन पहुंचे हैं, न ही अस्पताल प्रशासन या स्थानीय थाने की पुलिस ने इसकी शिनाख्त या आगे की कार्रवाई की जहमत उठाई है. शव को वार्ड से निकालकर यूं ही एक बरामदे पर रख दिया गया है. इससे अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज और उनके तिमारदारों को काफी परेशानी भी हो रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसके डिस्पोज को लेकर निश्चिंत दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा सदर अस्पताल
सहरसा सदर अस्पताल
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:12 PM IST

तीन दिन से सहरसा सदर अस्पताल में लावारिस लाश

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक लावारिस शव पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल परिसर में (Unclaimed dead body in Saharsa Sadar Hospital) यूं ही एक बरामदे पर रखा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अबतक शव लेने कोई अस्पताल नहीं पहुंचा. ऐसे में शव को वार्ड से निकालकर बाहर एक बरामदे पर रख दिया गया है. वैसे अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. डीएस का कहना है कि थाने से भी कोई शव को लेने नहीं आए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कितने दिनों तक यह लावारिस शव यहा ऐसे ही रखा रहेगा.

ये भी पढ़ेंः सहरसा सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, 24 घंटे तक फर्श पर जिंदगी और मौत से जूझता रहा मरीज

अस्पताल परिसर में बरामदे पर रखा गया है शवः सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डाॅ. प्रभात कुमार ने बताया कि एक मरीज यहां इलाज के लिए अकेले आया था और यहां भर्ती हुआ था. उसने अपना नाम राजू बताया था. उसके साथ कोई परिजन नहीं थे. 13 फरवरी को देर रात उसकी मौत हो गई. थाना को दो बार सूचना दी गई, लेकिन वहां से कोई नहीं आया है और शव को यहां से हटाने को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है. मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने लावारिस शव को अस्पताल परिसर में बने शेड में रख दिया है.

"एक मरीज यहां इलाज के लिए अकेले आया था और यहां भर्ती हुआ था. उसने अपना नाम राजू बताया था. उसके साथ कोई परिजन नहीं थे. 13 फरवरी को देर रात उसकी मौत हो गई. थाना को दो बार सूचना दी गई, लेकिन वहां से कोई नहीं आया है और शव को यहां से हटाने को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है"- प्रभात कुमार, चिकित्सक

अस्पताल प्रशासन ने शव हटाने की जहमत तक नहीं उठाईः सदर अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन बदबू से परेशान हो रहे हैं. इस बीच लापरवाह अस्पताल प्रशासन ने शव को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई. वहीं जब सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसपी विश्वास से इस बारे में पूछा गया कि आखिर ये लावारिस शव तीन दिनों से क्यों अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है. इसपर उन्होंने बताया कि शव तो निश्चित रूप से पड़ा हुआ है. यहां पहले एक मरीज आया था. उसकी गंभीर स्थिति थी. तीन दिन पहले डॉ अखिलेश प्रसाद ने इसका इलाज किया था. उसके साथ जो एक-दो परिजन थे वह भी भाग गए. उसके पैकेट से एक फोन नंबर मिला उसपर फोन किया तो बोला गया कि हमलोग नहीं जानते हैं.

शव को हटाने नहीं आ रही पुलिस: उन्होंने कहा कि इसकी सूचना थाना को देने बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. बार-बार पुलिस को खबर भिजवाई गई, लेकिन अबतक कोई यहां नहीं आया है. थाना पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं भेजा है. यहां से जो सूचना थाना भेजी जा रही है, पुलिस उसे रिसीव तक नहीं करती है. उसके बाद कहा जा रहा है कि आज टीम चली जाएगी, तो कल टीम चली जाएगी. लेकिन अभी तक कोई शव को लेने थाना से नहीं आया है.

"यहां पहले एक मरीज आया था. उसकी गंभीर स्थिति थी. तीन दिन पहले डॉ अखिलेश प्रसाद ने इसका इलाज किया था. उसके साथ जो एक-दो परिजन थे वह भी भाग गए. उसके पैकेट से एक फोन नंबर मिला उसपर फोन किया तो बोला गया कि हमलोग नहीं जानते हैं. इसकी सूचना थाना को देने बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. बार-बार पुलिस को खबर भिजवाई गई, लेकिन अबतक कोई यहां नहीं आया है" -डॉ एसपी विश्वास, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

तीन दिन से सहरसा सदर अस्पताल में लावारिस लाश

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक लावारिस शव पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल परिसर में (Unclaimed dead body in Saharsa Sadar Hospital) यूं ही एक बरामदे पर रखा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अबतक शव लेने कोई अस्पताल नहीं पहुंचा. ऐसे में शव को वार्ड से निकालकर बाहर एक बरामदे पर रख दिया गया है. वैसे अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है. डीएस का कहना है कि थाने से भी कोई शव को लेने नहीं आए हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर कितने दिनों तक यह लावारिस शव यहा ऐसे ही रखा रहेगा.

ये भी पढ़ेंः सहरसा सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, 24 घंटे तक फर्श पर जिंदगी और मौत से जूझता रहा मरीज

अस्पताल परिसर में बरामदे पर रखा गया है शवः सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डाॅ. प्रभात कुमार ने बताया कि एक मरीज यहां इलाज के लिए अकेले आया था और यहां भर्ती हुआ था. उसने अपना नाम राजू बताया था. उसके साथ कोई परिजन नहीं थे. 13 फरवरी को देर रात उसकी मौत हो गई. थाना को दो बार सूचना दी गई, लेकिन वहां से कोई नहीं आया है और शव को यहां से हटाने को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है. मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने लावारिस शव को अस्पताल परिसर में बने शेड में रख दिया है.

"एक मरीज यहां इलाज के लिए अकेले आया था और यहां भर्ती हुआ था. उसने अपना नाम राजू बताया था. उसके साथ कोई परिजन नहीं थे. 13 फरवरी को देर रात उसकी मौत हो गई. थाना को दो बार सूचना दी गई, लेकिन वहां से कोई नहीं आया है और शव को यहां से हटाने को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है"- प्रभात कुमार, चिकित्सक

अस्पताल प्रशासन ने शव हटाने की जहमत तक नहीं उठाईः सदर अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन बदबू से परेशान हो रहे हैं. इस बीच लापरवाह अस्पताल प्रशासन ने शव को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई. वहीं जब सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एसपी विश्वास से इस बारे में पूछा गया कि आखिर ये लावारिस शव तीन दिनों से क्यों अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ है. इसपर उन्होंने बताया कि शव तो निश्चित रूप से पड़ा हुआ है. यहां पहले एक मरीज आया था. उसकी गंभीर स्थिति थी. तीन दिन पहले डॉ अखिलेश प्रसाद ने इसका इलाज किया था. उसके साथ जो एक-दो परिजन थे वह भी भाग गए. उसके पैकेट से एक फोन नंबर मिला उसपर फोन किया तो बोला गया कि हमलोग नहीं जानते हैं.

शव को हटाने नहीं आ रही पुलिस: उन्होंने कहा कि इसकी सूचना थाना को देने बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. बार-बार पुलिस को खबर भिजवाई गई, लेकिन अबतक कोई यहां नहीं आया है. थाना पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं भेजा है. यहां से जो सूचना थाना भेजी जा रही है, पुलिस उसे रिसीव तक नहीं करती है. उसके बाद कहा जा रहा है कि आज टीम चली जाएगी, तो कल टीम चली जाएगी. लेकिन अभी तक कोई शव को लेने थाना से नहीं आया है.

"यहां पहले एक मरीज आया था. उसकी गंभीर स्थिति थी. तीन दिन पहले डॉ अखिलेश प्रसाद ने इसका इलाज किया था. उसके साथ जो एक-दो परिजन थे वह भी भाग गए. उसके पैकेट से एक फोन नंबर मिला उसपर फोन किया तो बोला गया कि हमलोग नहीं जानते हैं. इसकी सूचना थाना को देने बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. बार-बार पुलिस को खबर भिजवाई गई, लेकिन अबतक कोई यहां नहीं आया है" -डॉ एसपी विश्वास, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.