ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम - इनामी असाद कालिया गिरफ्तार

प्रयागराज में 50 हजार के इनामी असाद कालिया को पुलिस ने बुधवार को घेरकर पकड़ लिया. पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थीं. असाद का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड में मददगार के रूप में शामिल है.

Umesh Pal Murder Case
Umesh Pal Murder Case
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 6:40 AM IST

अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार

प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग से जुड़ा खूंखार अपराधी 50 हजार के इनामी बदमाश असाद कालिया को पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मद असद उर्फ असाद कालिया के नाम से मशहूर इस बदमाश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. असाद अतीक गैंग से भी ताल्लुक रखता रहा है. दो मुकदमों में वांछित होने के बाद से वो फरार चल रहा था. पुलिस की तरफ से उसे वांछित घोषित कर उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था. इसके साथ ही उसके ऊपर घोषित इनाम की राशि 50 हजार कर दी गई थी. असाद कालिया को बुधवार को करेली थाना क्षेत्र में घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया. सटीक जानकारी मिलने के बाद ही असाद कालिया को घेरने के लिए पुलिस टीम पहुंच गई थी. असाद को पकड़ने के बाद पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए.

असाद कालिया को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश तेज हो गई थी. इसी बीच उसके ऊपर घोषित इनाम की राशि 50 हजार कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी असाद को तलाशाने में जुट गई थी. बताया जा रहा है कि असाद कालिया लंबे समय से फरार चल रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद असाद का नाम भी घटना को अंजाम दिलाने में मददगार के रूप में सामने आया था. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. यही नहीं लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी उसको तलाश रही थी. लेकिन, लगातार अपना ठिकाना बदलने की वजह से वह पुलिस के हाथ में नहीं आ रहा था. वहीं, पुलिस टीम को बुधवार को सटीक जानकारी मिली थी कि असाद कालिया प्रयागराज पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके दबिश दी और उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करके उसे जेल भेज दिया.

डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी खूंखार किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ कर्नलगंज के साथ ही धूमनगंज थाने में भी केस दर्ज है. इसके साथ ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. सूत्र बताते हैं कि असाद कालिया को अतीक अहमद बहुत मानता था. लोग अतीक के साथ ही असाद से भी बहुत डरते थे. पुलिस असाद कालिया के जरिए उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों साबिर, अरमान और गुड्डू बमबाज का पता लगाने का प्रयास करेगी. पुलिस जब असाद कालिया को रिमांड पर लेगी तो उससे उमेश पाल हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल करेगी. घटना में उसकी क्या भूमिका रही है. उसने इस घटना में किस तरह से गैंग की मददगार की भूमिका निभाई इस बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस करेगी.

यह भी पढ़ें: अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में

अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार

प्रयागराज: अतीक अहमद गैंग से जुड़ा खूंखार अपराधी 50 हजार के इनामी बदमाश असाद कालिया को पुलिस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. मोहम्मद असद उर्फ असाद कालिया के नाम से मशहूर इस बदमाश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. असाद अतीक गैंग से भी ताल्लुक रखता रहा है. दो मुकदमों में वांछित होने के बाद से वो फरार चल रहा था. पुलिस की तरफ से उसे वांछित घोषित कर उसके ऊपर 25 हजार का इनाम रखा गया था. इसके साथ ही उसके ऊपर घोषित इनाम की राशि 50 हजार कर दी गई थी. असाद कालिया को बुधवार को करेली थाना क्षेत्र में घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया. सटीक जानकारी मिलने के बाद ही असाद कालिया को घेरने के लिए पुलिस टीम पहुंच गई थी. असाद को पकड़ने के बाद पुलिस को उसके कब्जे से एक तमंचा और कई कारतूस बरामद हुए.

असाद कालिया को पकड़ने के लिए पुलिस की तलाश तेज हो गई थी. इसी बीच उसके ऊपर घोषित इनाम की राशि 50 हजार कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी असाद को तलाशाने में जुट गई थी. बताया जा रहा है कि असाद कालिया लंबे समय से फरार चल रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद असाद का नाम भी घटना को अंजाम दिलाने में मददगार के रूप में सामने आया था. इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. यही नहीं लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी उसको तलाश रही थी. लेकिन, लगातार अपना ठिकाना बदलने की वजह से वह पुलिस के हाथ में नहीं आ रहा था. वहीं, पुलिस टीम को बुधवार को सटीक जानकारी मिली थी कि असाद कालिया प्रयागराज पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके दबिश दी और उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करके उसे जेल भेज दिया.

डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी खूंखार किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ कर्नलगंज के साथ ही धूमनगंज थाने में भी केस दर्ज है. इसके साथ ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. सूत्र बताते हैं कि असाद कालिया को अतीक अहमद बहुत मानता था. लोग अतीक के साथ ही असाद से भी बहुत डरते थे. पुलिस असाद कालिया के जरिए उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों साबिर, अरमान और गुड्डू बमबाज का पता लगाने का प्रयास करेगी. पुलिस जब असाद कालिया को रिमांड पर लेगी तो उससे उमेश पाल हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल करेगी. घटना में उसकी क्या भूमिका रही है. उसने इस घटना में किस तरह से गैंग की मददगार की भूमिका निभाई इस बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास पुलिस करेगी.

यह भी पढ़ें: अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में

Last Updated : Apr 20, 2023, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.