ETV Bharat / bharat

Umesh pal Murder Case : गुजरात की साबरमती जेल में बंद है अतीक अहमद, जिसका नाम उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ रहा - उमेश पाल की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद अहमदाबाद की साबरमती जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का नाम सामने आया है. अतीक की पत्नी ने भी इस मामले में कोर्ट से मदद मांगी है.

Atiq Ahmed
अतीक अहमद
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:13 PM IST

अहमदाबाद: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अहमदाबाद की साबरमती जेल में कैद पूर्व सांसद अतीक अहमद को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल और उनके गनमैन की हत्या में अतीक अहमद से पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

शुक्रवार को उमेश पाल और उनके गनमैन की गोली मारकर हत्या हुई थी. उमेश, राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. कार से उतरते ही उस पर फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है.

अतीक अहमद की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को मार सकती है. उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवी ने भी इस मामले में कोर्ट से मदद मांगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमत शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर अतीक अहमद और उनके छोटे भाई अशरफ को मारने की साजिश रची.

अतीक अहमद साल 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से जीते थे. इससे पहले वह इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे. लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. उपचुनाव की घोषणा हुई. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजू पाल ने अतीक अहमद के छोटे भाई को हराया था.

2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या : जनवरी 2005 में पहली बार विधायक बने राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें देवीपाल और संदीप यादव नाम के दो लोगों की भी मौत हो गई थी. मुख्य आरोपी अतीक अहमद फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. अतीक अहमद समेत उनके भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत करीब 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

अहमदाबाद साबरमती सेंट्रल जेल प्रभारी एस.पी. जे.एस चावड़ा ने कहा कि, '2019 से अतीक अहमद साबरमती जेल के आई सुरक्षा बैरक में बंद है. अभी तक उसके पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया गया है. अतीक अहमद पिछले चार साल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में अपनी सजा काट रहा है और उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.'

पढ़ें- Atiq Ahmad की हत्या कर सकती है यूपी पुलिस, पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा खत

अहमदाबाद: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अहमदाबाद की साबरमती जेल में कैद पूर्व सांसद अतीक अहमद को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल और उनके गनमैन की हत्या में अतीक अहमद से पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

शुक्रवार को उमेश पाल और उनके गनमैन की गोली मारकर हत्या हुई थी. उमेश, राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था. कार से उतरते ही उस पर फायरिंग कर हत्या को अंजाम दिया गया. गौरतलब है कि राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है.

अतीक अहमद की पत्नी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को मार सकती है. उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवी ने भी इस मामले में कोर्ट से मदद मांगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमत शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर अतीक अहमद और उनके छोटे भाई अशरफ को मारने की साजिश रची.

अतीक अहमद साल 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से जीते थे. इससे पहले वह इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे. लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई. उपचुनाव की घोषणा हुई. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजू पाल ने अतीक अहमद के छोटे भाई को हराया था.

2005 में हुई थी राजू पाल की हत्या : जनवरी 2005 में पहली बार विधायक बने राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें देवीपाल और संदीप यादव नाम के दो लोगों की भी मौत हो गई थी. मुख्य आरोपी अतीक अहमद फिलहाल अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. अतीक अहमद समेत उनके भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों समेत करीब 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

अहमदाबाद साबरमती सेंट्रल जेल प्रभारी एस.पी. जे.एस चावड़ा ने कहा कि, '2019 से अतीक अहमद साबरमती जेल के आई सुरक्षा बैरक में बंद है. अभी तक उसके पास से कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया गया है. अतीक अहमद पिछले चार साल से अहमदाबाद की साबरमती जेल में अपनी सजा काट रहा है और उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.'

पढ़ें- Atiq Ahmad की हत्या कर सकती है यूपी पुलिस, पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा खत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.