प्रयागराज: 24 फरवरी को हुए शूटआउट की घटना के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर दिख रहा है. यही नहीं बताया यह भी जा रहा है कि शूटर साबिर के साथ ही अतीक गैंग का गुर्गा और एकाउंटेंट असाद भी साथ में मौजूद है. असाद अतीक गैंग से जुड़ा होने के साथ ही अतीक का सारा हिसाब-किताब देखता है और उसके नाम पर अतीक की कई बेनामी संपत्तियां भी हैं.
वायरल वीडियो उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले 19 फरवरी की रात का बताया जा रहा है. इसमें शाइस्ता परवीन शूटर साबिर और असाद के साथ अतीक के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर गई थी. वहीं, 24 फरवरी को हुए वारदात के बाद से अतीक अहमद की पत्नी के साथ ही शूटर साबिर के अलावा पुलिस और एसटीएफ भी बल्ली और असाद को भी तलाश रही है.
उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साथ ही उसके बेटे और पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है. इसी बीच बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें शाइस्ता परवीन के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में राइफल लेकर फायरिंग करने वाला शूटर साबिर साथ में चलता दिख रहा है. बताया जा रहा है की शाइस्ता परवीन वारदात से पांच दिन पहले 19 फरवरी की रात शाइस्ता परवीन अतीक गैंग से जुड़े हुए अपराधी बल्ली उर्फ सुधांशु के नीवां स्थित घर गई थी. यह सीसीटीवी 19 फरवरी की रात 9 बजे के करीब का बताया जा रहा है.
कौन है बल्ली उर्फ सुधांशु
शाइस्ता परवीन जिस बल्ली उर्फ सुधांशु के घर जाती हुई दिख रही हैं. वह भी अतीक गैंग से जुड़ा हुआ है और उसे भी अतीक का शूटर भी कहा जाता है. अतीक अहमद के एकाउंटेंट कहे जाने वाले असाद के साथ मिलकर बल्ली गैंग से जुड़े प्रॉपर्टी का काम काज संभालता था. इसके साथ ही यह भी जानकारी है कि अतीक अहमद के कहने पर बल्ली और असाद की पत्नी और दूसरे लोगों के खिलाफ भी प्रॉपर्टी बनाई गई है. जो अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति है. शूटर बल्ली के पत्नी के नाम पर अतीक अहमद के घर के पास चकिया इलाके में भी बेशकीमती जमीन और मकान है.
बल्ली के खिलाफ धूमनगंज थाने में कई केस भी दर्ज हैं. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बल्ली उर्फ सुधांशु के साथ ही एकाउंटेंट असाद भी फरार चल रहा है. जिस वजह से पुलिस को यह भी शक है कि उमेश पाल हत्याकांड में जो शूटर सीसीटीवी में दिख रहे हैं, उनके बैकप सपोर्ट के लिए जो छह से सात शूटर खड़े थे उसमें असाद और बल्ली भी शामिल थे. इस कारण से ही वो दोनो भी वारदात के बाद से फरार हैं. फिलहाल, पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीमें इन दोनों को भी तलाश रही हैं.
यह भी पढ़ें: उमेश पाल की पत्नी बोलीं, जब तक माफिया अतीक का गैंग मिट्टी में नहीं मिल जाता तब तक चैन नहीं