ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और चीफ जस्टिस से की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग, पुलिस पर भी लगाए आरोप - शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा पत्र

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से उमेश पाल हत्याकांड की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं.

शाइस्ता परवीन
शाइस्ता परवीन
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:23 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:21 AM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के परिवार की तरफ से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने की मांग की है. इसके लिए शाइस्ता ने सीएम योगी और चीफ जस्टिस को बुधवार को पत्र लिखा है. इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने, डेढ़ लाख रुपये कैश और 7 लाख की कीमत के जेवर उठा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही किराए के जिस मकान में उनका परिवार रहता था, उसको बिना किसी सूचना के पुलिस और पीडीए ने ढहा दिया. इस दौरान उनकी घर गृहस्थी का सारा सामान तहस नहस कर दिया गया. घर के अंदर से साजिशन असलहों का बरामद होना दिखाया गया है.

etv bharat
शाइस्ता परवीन ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
etv bharat
शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा पत्र

यही नहीं शाइस्ता परवीन ने अपनी अर्जी में घर से दो नाबालिग बेटों को जबरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. इस पूरी घटना के पीछे वो रणनीतिक साजिश किए जाने का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि बसपा ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है. उसके बाद से शहर के कद्दावर नेता उन्हें महापौर का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सारी साजिश करवा रहे हैं. राजनीतिक रंजिश के चलते ही फर्जी तरह से उनके परिवार को फंसाने का भी आरोप लगाया गया है.

अपनी अर्जी में अतीक अहमद की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस घर में वो किराए के मकान में बेटों संग रहती थीं. उसके मकान मालिक को भी सूचना नहीं दी गई. साथ ही पीडीए ने घर के दरवाजे पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे घर का सारा सामान और गृहस्थी बर्बाद हो गई. इसी तरह से दो साल पहले भी उनके पुश्तैनी घर को ढहाया गया था, जिससे पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई थी. ठीक उसी तरह से दूसरी बार भी किया गया है.

शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर इंसाफ दिलाने के लिए पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाने और जबरन नियम विरुद्ध कार्रवाई करने वाले अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया कि जिले के कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है, जिससे कि शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव न लड़ सकें.

यह भी पढ़ें: Prayagraj के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर कितने केस दर्ज, जानिए

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के परिवार की तरफ से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच करवाने की मांग की है. इसके लिए शाइस्ता ने सीएम योगी और चीफ जस्टिस को बुधवार को पत्र लिखा है. इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने, डेढ़ लाख रुपये कैश और 7 लाख की कीमत के जेवर उठा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही किराए के जिस मकान में उनका परिवार रहता था, उसको बिना किसी सूचना के पुलिस और पीडीए ने ढहा दिया. इस दौरान उनकी घर गृहस्थी का सारा सामान तहस नहस कर दिया गया. घर के अंदर से साजिशन असलहों का बरामद होना दिखाया गया है.

etv bharat
शाइस्ता परवीन ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र
etv bharat
शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा पत्र

यही नहीं शाइस्ता परवीन ने अपनी अर्जी में घर से दो नाबालिग बेटों को जबरन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ले जाने का भी आरोप लगाया है. इस पूरी घटना के पीछे वो रणनीतिक साजिश किए जाने का आरोप लगा रही हैं. उनका कहना है कि बसपा ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार घोषित किया है. उसके बाद से शहर के कद्दावर नेता उन्हें महापौर का चुनाव लड़ने से रोकने के लिए सारी साजिश करवा रहे हैं. राजनीतिक रंजिश के चलते ही फर्जी तरह से उनके परिवार को फंसाने का भी आरोप लगाया गया है.

अपनी अर्जी में अतीक अहमद की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस घर में वो किराए के मकान में बेटों संग रहती थीं. उसके मकान मालिक को भी सूचना नहीं दी गई. साथ ही पीडीए ने घर के दरवाजे पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे घर का सारा सामान और गृहस्थी बर्बाद हो गई. इसी तरह से दो साल पहले भी उनके पुश्तैनी घर को ढहाया गया था, जिससे पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई थी. ठीक उसी तरह से दूसरी बार भी किया गया है.

शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र भेजकर इंसाफ दिलाने के लिए पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवाने और जबरन नियम विरुद्ध कार्रवाई करने वाले अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही शाइस्ता परवीन ने आरोप लगाया कि जिले के कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है, जिससे कि शाइस्ता परवीन महापौर का चुनाव न लड़ सकें.

यह भी पढ़ें: Prayagraj के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर कितने केस दर्ज, जानिए

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.