ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन युद्ध : दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान को पहुंचा नुकसान - निया के सबसे बड़े कार्गो विमान को नुकसान

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ा है. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि देश पर रूसी आक्रमण के दौरान दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान एंटोनोव एएन-225 को नुकसान पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर.

largest plane damaged
एंटोनोव एएन-225
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:30 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन के रक्षा उद्योग समूह का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान एंटोनोव एएन-225 (मारिया ) को नुकसान पहुंचा है. विमान कीव के बाहर हवाई अड्डे पर खड़ा था, जिसे रूसी सैनिकों के हमले में नुकसान पहुंचा. इस विमान को यूक्रेन की भाषा में 'Mriya' नाम भी दिया गया, जिसका मतलब सपना होता है.

यूक्रोबोरोनप्रोम (Ukroboronprom) कंपनी के मुताबिक इस कार्गो विमान की मरम्मत की जाएगी. इस विमान का संचालन यूक्रोबोरोनप्रोम की सहायक कंपनी एंटोनोव एयरलाइन करती है. सामान्य रूप से इसमें सामान पहुंचाया जाता है.

  • The biggest plane in the world "Mriya" (The Dream) was destroyed by Russian occupants on an airfield near Kyiv. We will rebuild the plane. We will fulfill our dream of a strong, free, and democratic Ukraine. pic.twitter.com/Gy6DN8E1VR

    — Ukraine / Україна (@Ukraine) February 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये विमान 1980 के दशक में डिजाइन किया गया था. जिस दौरान इसे बनाया गया, अमेरिका और रूस के बीच विवाद चरम पर था. 290 फीट से ज्यादा चौड़े डैनो वाला एंटोनोव एएन-225 दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान है. दुनियाभर के एयरशो में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है.

पढ़ें- Russia Ukraine War : बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता जारी

पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध का आज 5वां दिन, कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. कुलेबा ने कहा कि 'यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट AN-225 रूस ने तबाह कर दिया लेकिन वे कभी एक मजबूत, स्‍वतंत्र और लोकतांत्रिक यूरोपीय देश के हमारे सपने को नहीं तोड़ पाएंगे.'

नई दिल्ली : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच यूक्रेन के रक्षा उद्योग समूह का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े कार्गो विमान एंटोनोव एएन-225 (मारिया ) को नुकसान पहुंचा है. विमान कीव के बाहर हवाई अड्डे पर खड़ा था, जिसे रूसी सैनिकों के हमले में नुकसान पहुंचा. इस विमान को यूक्रेन की भाषा में 'Mriya' नाम भी दिया गया, जिसका मतलब सपना होता है.

यूक्रोबोरोनप्रोम (Ukroboronprom) कंपनी के मुताबिक इस कार्गो विमान की मरम्मत की जाएगी. इस विमान का संचालन यूक्रोबोरोनप्रोम की सहायक कंपनी एंटोनोव एयरलाइन करती है. सामान्य रूप से इसमें सामान पहुंचाया जाता है.

  • The biggest plane in the world "Mriya" (The Dream) was destroyed by Russian occupants on an airfield near Kyiv. We will rebuild the plane. We will fulfill our dream of a strong, free, and democratic Ukraine. pic.twitter.com/Gy6DN8E1VR

    — Ukraine / Україна (@Ukraine) February 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये विमान 1980 के दशक में डिजाइन किया गया था. जिस दौरान इसे बनाया गया, अमेरिका और रूस के बीच विवाद चरम पर था. 290 फीट से ज्यादा चौड़े डैनो वाला एंटोनोव एएन-225 दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान है. दुनियाभर के एयरशो में इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती है.

पढ़ें- Russia Ukraine War : बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता जारी

पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध का आज 5वां दिन, कीव में हटा वीकेंड कर्फ्यू

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है. कुलेबा ने कहा कि 'यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट AN-225 रूस ने तबाह कर दिया लेकिन वे कभी एक मजबूत, स्‍वतंत्र और लोकतांत्रिक यूरोपीय देश के हमारे सपने को नहीं तोड़ पाएंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.