उज्जैन। शहर के थाना नीलगंगा क्षेत्र अंतर्गत पशु क्रूरता की हदें पार कर हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक अज्ञात महिला और पुरुष लाल रंग की स्कूटी के पीछे सफेद रंग के मृत डॉगी को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं. अब ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं, हर कोई महिला और पुरुष के इस व्यवहार से आक्रोशित है और कार्रवाई की मांग कर रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया हैंडलर आदित्य धाकले ने पुलिस व प्रशासनिक जिम्मेवारों का टैग कार्रवाई की मांग की है, घटना सोशल मीडिया हैंडलर आदित्य धाकले ने ही अपने कैमरा में कैद की और वहां लगे CCTV को सार्वजनिक कर ऐसे लोगो के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है.
महाकाल मंंदिर के मुख्य मार्ग की घटना: दरअसल ये कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी पशु क्रूरता के कई मामले जिले से सामने आए है. पहले बाबा महाकाल के धाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें मंदिर के फेज-टू के निर्माण कार्यों के दौरान एक डॉगी मर गया था, जिसे मंदिर परिसर में ही कुछ मजदूरों द्वारा जला दिया गया था. मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक भी पहुंचा था, लेकिन उस मामले में आज दिनांक तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली. अब यह दूसरा मामला जिम्मेदारों पर सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि जिस क्षेत्र से डॉगी को घसीट कर ले जा रहे हैं, वह श्री महाकालेश्वर मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है और इस मार्ग पर 24 घंटे पुलिस मुस्तैद रहती है.
READ MORE: |
आरोपियों पर हो कार्रवाई: आदित्य ने फोटो साझा करते हुए लिखा कि "शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर इस नृशंस हरकत को देखा गया, जहां एक व्यक्ति लाल रंग का दुपहिया वाहन चला रहा है और महिला साथ में बैठी है. वाहन का रिजस्ट्रेशन नंबर MP13 MK 9219 है, महिला व पुरुष मृत डॉगी के शव को रस्सी के सहारे हाइवे पर घसीटते हुए लेकर जा रहे हैं, दोनों में कोई दया नहीं दिख रही हैं, जबकि वो डॉगी मर चुका है. इतना क्रूर क्यों?" आपको बता दें कि आदित्य अपने पिता के साथ कहीं जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने डॉगी को घसीटते हुए ले जाने वाला दृश्य देखा और उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई आदित्य के समर्थन में है और कार्रवाई की मांग कर रहा है.
पशु क्रूरता मामले में शिकायती आवेदन लेकर पशु प्रेमी पहुंचे थाने: नम्रता, संतोष, जाह्नवी, नजमा, कनिका, मोनिका, रीमा व सुषमा ने आवेदन देते हुए कहा कि शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट की घटना है. एक व्यक्ति जिसका नाम मनोहर है, सांदीपनि नगर में रहता है. गोल्डन पेट्रोल पंप के पास कुत्ते को गाड़ी से बांध घसीटते हुए लेकर जा रहा है. जिसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए. मामले में थाना नीलगंगा पुलिस ने संज्ञान लिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि जिस वाहन से बांध कर डॉगी को लेकर जा रहे थे, उसका रिजस्ट्रेशन नंबर MP13 MK 9219 है.