नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फेक यूनिवर्सिटी की सूची जारी की है. फेक यूनिवर्सिटी कि सूची में 24 विश्वविद्यालय शामिल हैं. वहीं अगर फेक यूनिवर्सिटी की सूची में दिल्ली की बात करें तो सात यूनिवर्सिटी फेक यूनिवर्सिटी की सूची में शामिल हैं.
बता दें कि यूजीसी ने राज्य के अनुसार फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. सूची के मुताबिक, कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल है.
ये भी पढ़ें- CBSE Board Result 2021: 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित
बता दें कि हर वर्ष विश्वविद्यालयों में दाखिले से पहले UGC की ओर से छात्रों को यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले आगाह किया जाता है. साथ ही कहा जाता है कि वह यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूनिवर्सिटी के संबंध में जरूर देखें कि जिस यूनिवर्सिटी में वह एडमिशन लेना चाहते हैं वह मान्यता प्राप्त है कि नहीं.