नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 13 अप्रैल को यूजीसी नेट 2023 (UGC NET 2023) का रिजल्ट जारी करेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. ऐसे में यूजीसी परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
-
NTA will announce UGC-NET results by tomorrow. For details, you may please visit https://t.co/M3TNVmUeco
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">NTA will announce UGC-NET results by tomorrow. For details, you may please visit https://t.co/M3TNVmUeco
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 12, 2023NTA will announce UGC-NET results by tomorrow. For details, you may please visit https://t.co/M3TNVmUeco
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) April 12, 2023
यूजीसी के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यूजीसी रिजल्ट 2023 जारी करने की पुष्टि की है. उन्होंने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि एनटीए गुरुवार यानी आज यूजीसी-नेट के परिणाम घोषित करेगा. ऐसे में परीक्षार्थी आपना रिजल्ट देखने के लिए https://ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी इस लिंक https://nta.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना Result देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल की बेटी दीक्षा ने देश में लहराया परचम, CA इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में हासिल किया पहला रैंक
आपको बता दें 21 फरवरी 2023 से 16 मार्च तक पांच चरणों में 83 विषयों के लिए परीक्षा हुई थी. जिसमें कुल 8,34,537 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थी यूजीसी-नेट के परिणाम देखने के लिए सबसे पहले UGC NET की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. होम पेज पर जाकर UGC NET Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज करें, फिर सबमिट पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर आपका Result दिखाई देगा. Result चेक करने के बाद अब पेज को डाउनलोड करे लें. डाउनलोड करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखे लें, जो बाद में आपके काम आएगी.