उधमपुर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आईईडी ब्लास्ट (udhampur ied blast) केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिलसिलेवार छापेमारी के बाद एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. वह आईईडी लगाने के बाद छिप गया था. पूछताछ के लिए आतंकवादी को सुरक्षित जगह पर रखा गया है. सलाथिया चौक पर नौ मार्च की दोपहर को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे.
लगभग 57 दिनों के बाद इस घटना का खुलासा हुआ है. एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कबूल किया है कि उसने ही आईडी उधमपुर में रखी थी. पुलिस आतंकी को मुख्य घटना स्थल पर ले गई और पूछताछ की. पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट से उसकी रिमांड ली है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में अभी छापेमारी कर रही है. यह माना जा रहा है कि इसके साथ कुछ और भी आतंकी जुड़े हो सकते हैं.
पढ़ें- Udhampur IED Blast: मृतक का परिवार आज भी सरकारी मदद को मोहताज
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल