ETV Bharat / bharat

पार्टी कार्यकर्ता बागियों को सबक सिखाएंगे : उद्धव ठाकरे - उपचुनाव 2022

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Former cm Uddhav Thackeray) ने कहा है कि चुनाव आयोग के द्वारा शिवसेना के अलावा धनुष और बाण चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने से नाराज पार्टी कार्यकर्ता बागियों को सबक सिखाएंगे. उक्त बातें उन्होंने रायगढ़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

Former cm Uddhav Thackeray
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:23 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former cm Uddhav Thackeray) ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग के 'शिवसेना' के नाम और 'धनुष और बाण' के चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने के कदम ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया है और वे बागियों को सबक सिखाएंगे. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शिवसेना के ठाकरे धड़े को मशाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया था.

शिवसेना में विवाद को लेकर अपने आदेश में निर्वाचन आयोग ने ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े को 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम दिया था जबकि पार्टी के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को 'बालासाहेबंची शिव सेना' नाम दिया गया था. शिंदे के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद इस साल जून में प्रदेश में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. बाद में भाजपा के समर्थन से शिंदे मुख्यमंत्री बने थे.

पड़ोसी रायगढ़ जिले के उरण से बुधवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनका संगठन उसे नष्ट करने के सभी प्रयासों का मुकाबला करेगा तथा ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा. उन्होंने कहा, 'हम अपने विरोधियों को करारा सबक सिखाएंगे. हमारा खौलता खून यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे विरोधियों को सबक सिखाया जाए.' ठाकरे ने कहा कि निकट भविष्य में शिवसेना की 'लहर' होगी और 'हमारी पार्टी से एक मुख्यमंत्री होगा'.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने नए चुनाव चिन्ह 'मशाल' के बारे में हर घर में जागरूकता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा, 'हमें ग्राम पंचायत से लोकसभा तक चुनावों के लिये तैयारी करनी है.' चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को मुंबई में अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों गुटों को 'शिवसेना' और उसके चुनाव चिन्ह 'धनुष और बाण' का इस्तेमाल करने से रोक दिया था ताकि प्रतिद्वंद्वी समूहों को एक समान स्थिति में रखा जा सके और उनके अधिकारों और हितों की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें - Andheri east byelection : उद्धव गुट के उम्मीदवार पर शिंदे गुट को 'आपत्ति', बढ़ा बवाल

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former cm Uddhav Thackeray) ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग के 'शिवसेना' के नाम और 'धनुष और बाण' के चुनाव चिन्ह पर रोक लगाने के कदम ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया है और वे बागियों को सबक सिखाएंगे. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शिवसेना के ठाकरे धड़े को मशाल चुनाव चिन्ह आवंटित किया था.

शिवसेना में विवाद को लेकर अपने आदेश में निर्वाचन आयोग ने ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े को 'शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम दिया था जबकि पार्टी के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को 'बालासाहेबंची शिव सेना' नाम दिया गया था. शिंदे के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद इस साल जून में प्रदेश में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी. बाद में भाजपा के समर्थन से शिंदे मुख्यमंत्री बने थे.

पड़ोसी रायगढ़ जिले के उरण से बुधवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनका संगठन उसे नष्ट करने के सभी प्रयासों का मुकाबला करेगा तथा ज्यादा मजबूत होकर उभरेगा. उन्होंने कहा, 'हम अपने विरोधियों को करारा सबक सिखाएंगे. हमारा खौलता खून यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे विरोधियों को सबक सिखाया जाए.' ठाकरे ने कहा कि निकट भविष्य में शिवसेना की 'लहर' होगी और 'हमारी पार्टी से एक मुख्यमंत्री होगा'.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने नए चुनाव चिन्ह 'मशाल' के बारे में हर घर में जागरूकता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा, 'हमें ग्राम पंचायत से लोकसभा तक चुनावों के लिये तैयारी करनी है.' चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को मुंबई में अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले दोनों गुटों को 'शिवसेना' और उसके चुनाव चिन्ह 'धनुष और बाण' का इस्तेमाल करने से रोक दिया था ताकि प्रतिद्वंद्वी समूहों को एक समान स्थिति में रखा जा सके और उनके अधिकारों और हितों की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ें - Andheri east byelection : उद्धव गुट के उम्मीदवार पर शिंदे गुट को 'आपत्ति', बढ़ा बवाल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.