सेलम (तमिलनाडु): तमिलनाडु पुलिस ने यू ट्यूब वीडियो देखकर ग्रेनेड, हथगोला और चाकू बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ओमलूर पुलिस के द्वारा पुलियामपट्टी के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान दो युवक सलेम से दोपहिया वाहन से वहां पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक इन युवकों ने पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दिया. इस पर पुलिस ने इन युवकों के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग से एक हैंडगन, एक बड़ी पिस्टल, एक आधी बनी पिस्टल के अलावा चाकू बरामद किया गया. इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ थाने ले गई. जांच में पता चला कि ये युवक सलेम के एरुमापलयम के रहने वाले नवीन चक्रवर्ती और संजय प्रताप हैं.
पूछताछ और जांच के क्रम में पता चला कि इन युवक यूट्यूब वीडियो देखकर ग्रेनेड, हथियार बनाना सीख रहे थे. युवकों ने बताया कि उन्होंने हथियार बनाने के लिए एक घर किराए पर लिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों पर शस्त्र निषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें सलेम सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें - हथियारों की तस्करी का बड़ा ठिकाना बना सौराष्ट्र