ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : अमरावती में दो मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत - amravati building collapsed

महाराष्ट्र के अमरावती से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर स्थित दो मंजिला इमारत के ढहने की खबर मिली है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 12:16 PM IST

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती शहर में रविवार को एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढहने (building collapses in Amravati) से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. महाराष्ट्र सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. अमरावती नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर है. अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा, "शहर के प्रभात चौक इलाके में स्थित इमारत ढह गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए."

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी और एक आपात मोचन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने कहा कि इमारत में अधिकतर मकान खाली थे, क्योंकि इसके निवासी पहले ही दूसरी जगह जा चुके थे. इमारत के भूतल पर पांच दुकानें थीं और बैग बेचने वाली एक इकाई में कुछ काम हो रहा था. उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है. कौर ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अमरावती में दो मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत

अमरावती नगर निगम (एएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि निगम ने इस साल जुलाई में इमारत को गिराने के लिए नोटिस जारी किया था क्योंकि यह पुरानी और जर्जर हो गई थी. इस गंभीर घटना की खबर पाकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा मौके पर पहुंची. अमरावती के पूर्व मेयर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बबलू शेखावत भी मौके पर मौजूद थे. पूर्व महापौर मिलिंद शिंदे, विलास इंगोले और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने ईटीवी भारत को बताया कि नगर निगम प्रशासन लगातार सात वर्षों से नोटिस जारी कर रहा है कि जर्जर भवन को गिराया जाए और इस भवन में कार्यरत पेशेवरों को तत्काल खाली कराया जाए. लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया. फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. फडणवीस ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि संभाग आयुक्त को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

(इनपुट-एजेंसी)

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती शहर में रविवार को एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढहने (building collapses in Amravati) से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे हुई. महाराष्ट्र सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. अमरावती नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर है. अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा, "शहर के प्रभात चौक इलाके में स्थित इमारत ढह गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए."

उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी और एक आपात मोचन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने कहा कि इमारत में अधिकतर मकान खाली थे, क्योंकि इसके निवासी पहले ही दूसरी जगह जा चुके थे. इमारत के भूतल पर पांच दुकानें थीं और बैग बेचने वाली एक इकाई में कुछ काम हो रहा था. उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि बचाव कार्य अभी भी जारी है. कौर ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अमरावती में दो मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत

अमरावती नगर निगम (एएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि निगम ने इस साल जुलाई में इमारत को गिराने के लिए नोटिस जारी किया था क्योंकि यह पुरानी और जर्जर हो गई थी. इस गंभीर घटना की खबर पाकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा मौके पर पहुंची. अमरावती के पूर्व मेयर मिलिंद चिमोटे, विलास इंगोले और कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बबलू शेखावत भी मौके पर मौजूद थे. पूर्व महापौर मिलिंद शिंदे, विलास इंगोले और कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने ईटीवी भारत को बताया कि नगर निगम प्रशासन लगातार सात वर्षों से नोटिस जारी कर रहा है कि जर्जर भवन को गिराया जाए और इस भवन में कार्यरत पेशेवरों को तत्काल खाली कराया जाए. लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख व्यक्त किया. फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. फडणवीस ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा कि संभाग आयुक्त को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : Oct 31, 2022, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.