बीड: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल दो सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कृषि विभाग के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों सहित दो मौजूदा अधिकारी शामिल हैं. आरोपी शिवाजी शंकरराव हजारे अंबाजोगई निवासी व विजय कुमार अरुण भटाने, पांडुरंग जगन्नाथ जंगमे, अमोल मारोतीराव कराड निवाली परली हैं.
हजारे और भटाने सेवानिवृत्त तालुका कृषि अधिकारी हैं जबकि कराड और जंगमे वर्तमान में कृषि सहायक के रूप में कार्यरत हैं. 2018 में परली जलसंपदा शिवर योजना में कदाचार का मामला सामने आया है. जिसमें करीब दो करोड़ रुपये के घोटाले में अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. परली नगर थाने में अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में अभी तक कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाकी फरार चल रहे है.
यह भी पढ़ें- पवार के समय की 'पार्टी तोड़ो और बनाओ' राजनीति का अंत हो गया है: फडणवीस
मामले को जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को भेजा गया था और तत्कालीन जांच अधिकारी ने चार्जशीट भेजी है. इसी बीच आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े को फरार आरोपी की सूचना मिली. जिसके बाद गिरफ्तारी की गई और चारों आरोपियों को परली कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े ने कहा कि उन्हें जिला जेल रेफर कर दिया गया है.