ETV Bharat / bharat

निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार - दो व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने एक निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने और विश्वविद्यालय की जाली डिग्री बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दो व्यक्ति गिरफ्तार
दो व्यक्ति गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:11 AM IST

हापुड़ : उत्तर प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने एक निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने और विश्वविद्यालय की जाली डिग्री व डिप्लोमा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान शिवम पांडे्य और अमरेश के रूप में हुई है. दोनों प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें - केरल में पति पर तेजाब फेंकने के बाद पत्नी ने बेटे के साथ खुदकुशी की

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से कम्प्यूटर, दो मॉनीटर, तीन मोबाइल, मोनाड यूनिवर्सिटी की पांच जाली अंक पत्रिकाएं ,11 स्टाम्प व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मोनाड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर आरोपी डिग्री और कंप्यूटर डिप्लोमा बेचते थे.

भूकर के मुताबिक, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कंप्यूटर केओ-लेवल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट पांच से 20 हजार रुपये में बेचते थे.

(पीटीआई-भाषा)

हापुड़ : उत्तर प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने एक निजी विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने और विश्वविद्यालय की जाली डिग्री व डिप्लोमा बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान शिवम पांडे्य और अमरेश के रूप में हुई है. दोनों प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें - केरल में पति पर तेजाब फेंकने के बाद पत्नी ने बेटे के साथ खुदकुशी की

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से कम्प्यूटर, दो मॉनीटर, तीन मोबाइल, मोनाड यूनिवर्सिटी की पांच जाली अंक पत्रिकाएं ,11 स्टाम्प व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि मोनाड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर आरोपी डिग्री और कंप्यूटर डिप्लोमा बेचते थे.

भूकर के मुताबिक, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कंप्यूटर केओ-लेवल का डिप्लोमा सर्टिफिकेट पांच से 20 हजार रुपये में बेचते थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.