श्रीनगर : शहर के बाहरी इलाके नौगाम में शुक्रवार को आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय मजदूरों (non-local labourers) को गोली मारकर घायल कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
-
जम्मू-कश्मीर| श्रीनगर शहर के बाहरी नौगाम इलाके में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर फायरिंग की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी है, सर्च ऑपरेशन जारी है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जम्मू-कश्मीर| श्रीनगर शहर के बाहरी नौगाम इलाके में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर फायरिंग की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी है, सर्च ऑपरेशन जारी है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2022जम्मू-कश्मीर| श्रीनगर शहर के बाहरी नौगाम इलाके में आतंकियों ने 2 मजदूरों पर फायरिंग की। दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी है, सर्च ऑपरेशन जारी है: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले के निर्धारित दौरे से दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुंजवान में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ हुई थी. इसमें सेना के शिविर के समीप आतंकवादियों के सीआईएसएफ की एक बस को निशाना बनाए जाने के बाद अर्द्धसैन्य बल का एक जवान शहीद हो गया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा सुंजवान आर्मी कैंप भी आतंकियों के निशाने पर हो सकता था.
पढ़ें- जम्मू : पाकिस्तान से आए आत्मघाती हमलावर, पीएम मोदी के दौरे से पहले बड़ी साजिश नाकाम