अमरावती (महाराष्ट्र): साइकिलिस्ट डॉ. राजू तुर्काने ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. राजू ने वन लेग ड्राइव पर करीब दो लाख किलोमीटर की दूरी तय की है. लेकिन सबसे हैरानी की बात तो यह है कि राजू कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते उनका एक पैर काटना पड़ा था. लेकिन उन्होंने अपनी जिद और आत्मविश्वास के बल पर एक पैर से साइकिल चलाकर नया रिकॉर्ड बनाया है.
डॉ. राजू ने एक पैर पर साइकिल चलाकर दिल्ली से मुंबई, मुंबई से पुणे, मुंबई से नागपुर तक 200,000 किलोमीटर की दूरी सीधे साइकिल से तय की है. लेकिन दुखद बात यह है कि राजू के दूसरे पैर में भी कैंसर हो गया है. हालांकि, राजू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह इस बीमारी को मात देकर दोबारा साइकिल चलाएंगे.
राजू तुरकाने, जिन्होंने तय किया कि उनका लक्ष्य नाटक लिखना और नाटक करना है, मुंबई के सिनेमा उद्योग की ओर बढ़े और शिक्षा के लिए एक बड़ा जुनून था. 2002 में, उन्होंने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती से अपना डिप्लोमा इन एजुकेशन कोर्स में पूरा किया और 2007 में डेंटल मेडिसिन में स्नातक किया.
पढ़ें: संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का उपाध्यक्ष किया गया नियुक्त
उन्होंने एफटीआई, पुणे से सिनेमा प्रौद्योगिकी में एक कोर्स पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री भी हासिल की. पढ़ने और साहित्य के शौकीन राजू तुर्काने ने 'फेल्योर लव स्टोरी' और 'साइकिलिंग किड़ा' जैसी किताबें लिखीं और प्रकाशित कराईं.