नोएडा (उप्र) : सेक्टर-20 थानाक्षेत्र के ए-ब्लॉक में स्थित कंपनी में निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिर जाने से इसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना सोमवार देर रात करीब 8 बजे की है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी के बेसमेंट में सोमवार की रात को निर्माण कार्य चल रहा था. रात करीब आठ बजे दीवार गिर गई, जिसमें 2 मजदूर दब गए. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग कर्मियों ने दीवार के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- सरकार ने जाकिर नाइक के 'इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन' पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया
अधिकारी ने बताया कि एक मृतक की पहचान अमोल दास निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है जबकि दूसरे मृतक की पहचान का प्रयास जारी है. अपर उपायुक्त ने बताया कि निर्माण का कार्य राजू नामक ठेकेदार करवा रहा है. घटना के समय से ही वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
(पीटीआई-भाषा)