ETV Bharat / bharat

G20 Meeting in Patna: आज से 2 दिवसीय जी20 बैठक का आगाज, 28 देशों के 173 प्रतिनिधि लेंगे भाग - 2 day G20 meeting in Patna

बिहार की राजधानी पटना में आज से जी-20 की बैठक शुरू हो रही है. सुबह 10 बजे का इसका औपचारिक शुभारंभ होगा. इस सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. विदेशी डेलीगेट्स के सामने बिहार के खास व्यंजन भी परोसे जाएंगे.

पटना में जी20 की बैठक
पटना में जी20 की बैठक
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 6:55 AM IST

पटना: 22 और 23 जून को पटना में जी20 की बैठक होगी. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान के पास स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में हो रहा है. आज 10 बजे ज्ञान भवन के सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा उदघाटन समारोह में विशेष रूप से भाग लेंगी. इसके अलावे केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar G20 Summit: लिट्टी चोखा, मनेर का लड्डू का लुत्फ उठाएंगे विदेशी मेहमान, 22 और 23 जून को बैठक

28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग लेंगे: इस सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग ले रहे है. जी-20 में शामिल देशों के अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी-20 के लिए आठ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को भी आमंत्रित किया है. साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी इस बार आमंत्रित किया गया है.

जी20 बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: राजधानी में होने वाली जी20 बैठक को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 250 पुलिस पदाधिकारी, 1000 से अधिक जवान और 100 मजिस्ट्रेट चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. विदेशी मेहमानों को शहर के दो जगह पर भ्रमण करने की भी तैयारी है. इसमें पटना संग्रहालय और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा शामिल है.

विदेशी मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसे जाएंगे: कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि बैठक के बाद शाम को एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. जहां रात्रि भोज की भी व्यवस्था है. इसमें विदेशी मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसा जाएगा. बिहार का लिट्टी चोखा और मनेर के लड्डू समेत अन्य व्यंजनों को विदेशी डिलीगेट्स लुत्फ उठाएंगे.

असंगठित क्षेत्रों पर व्यापक विचार विमर्श: इससे पहले गुरुवार को जी-20 के अध्यक्ष और भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा कि सम्मेलन में 'सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा' और 'महिला और रोजगार' विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत में 94% लोग असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, इसलिए इस जी 20 सम्मेलन में असंगठित क्षेत्रों पर भी व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी.

"विश्व भर में केवल 32% महिलाएं ही कार्यरत हैं. सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में भी इस शिखर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. जी-20 में पूरे विश्व की 80% आबादी आती है. विस्थापित मजदूरों और उनके प्रति सम्मेलन में की जाने वाली चर्चा के विषय पर विस्तार पूर्वक बातचीत होगी"- हिरण्मय पंड्या, अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ

महिलाओं के कामकाज को लेकर चर्चा: 19 से 21 मार्च 2023 को अमृतसर में सम्पन्न जी-20 के उदघाटन बैठक में व्यापक चर्चा के बाद दो विषयों पर सहमति पत्र जारी किया गया था और वो विषय सभी को सामाजिक सुरक्षा और इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड तथा महिला और रोजगार थे. हिरण्मय पंड्या ने कहा कि महिलाओं के कामकाज को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्तर से और जी-20 के स्तर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से व्यापक रूप से चर्चा की. बिजनेस-20, सिविल-20, यूथ-20, वुमन-20 आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी व्यापक चर्चा हुई.

औद्योगिक स्तर पर श्रमिकों से भी बातचीत: पंड्या ने आग बताया कि देश भर के 11 शहरों और गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें केंद्र सरकार एवं प्रदेश के श्रम विभाग के अधिकारियों, श्रम एवं श्रमिक जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया. साथ ही, 562 स्थानों पर जिला एवं औद्योगिक स्तर पर स्थानीय मजदूर संगठनों के साथ व्यापक चर्चा हुई.

पटना में किन मुद्दों पर होगी बात?: हिरण्मय पंड्या ने कहा कि विभिन्न स्थानों एवं स्तरों पर व्यापक चर्चा के आधार पर जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों के समक्ष इन दो विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद प्राप्त निष्कर्ष के कार्यान्वयन के लिए प्रयास किया जाए. इंदौर में अगले माह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जी-20 देश के श्रम मंत्री हिस्सा लेंगे.

पटना: 22 और 23 जून को पटना में जी20 की बैठक होगी. कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान के पास स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में हो रहा है. आज 10 बजे ज्ञान भवन के सभागार में सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर करेंगे. इस मौके पर केन्द्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा उदघाटन समारोह में विशेष रूप से भाग लेंगी. इसके अलावे केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar G20 Summit: लिट्टी चोखा, मनेर का लड्डू का लुत्फ उठाएंगे विदेशी मेहमान, 22 और 23 जून को बैठक

28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग लेंगे: इस सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग ले रहे है. जी-20 में शामिल देशों के अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी-20 के लिए आठ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को भी आमंत्रित किया है. साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी इस बार आमंत्रित किया गया है.

जी20 बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: राजधानी में होने वाली जी20 बैठक को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 250 पुलिस पदाधिकारी, 1000 से अधिक जवान और 100 मजिस्ट्रेट चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. विदेशी मेहमानों को शहर के दो जगह पर भ्रमण करने की भी तैयारी है. इसमें पटना संग्रहालय और पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा शामिल है.

विदेशी मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसे जाएंगे: कार्यक्रम की नोडल अधिकारी वंदना प्रेयसी ने बताया कि बैठक के बाद शाम को एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है. जहां रात्रि भोज की भी व्यवस्था है. इसमें विदेशी मेहमानों को बिहारी व्यंजन परोसा जाएगा. बिहार का लिट्टी चोखा और मनेर के लड्डू समेत अन्य व्यंजनों को विदेशी डिलीगेट्स लुत्फ उठाएंगे.

असंगठित क्षेत्रों पर व्यापक विचार विमर्श: इससे पहले गुरुवार को जी-20 के अध्यक्ष और भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा कि सम्मेलन में 'सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा' और 'महिला और रोजगार' विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत में 94% लोग असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, इसलिए इस जी 20 सम्मेलन में असंगठित क्षेत्रों पर भी व्यापक रूप से चर्चा की जाएगी.

"विश्व भर में केवल 32% महिलाएं ही कार्यरत हैं. सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में भी इस शिखर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. जी-20 में पूरे विश्व की 80% आबादी आती है. विस्थापित मजदूरों और उनके प्रति सम्मेलन में की जाने वाली चर्चा के विषय पर विस्तार पूर्वक बातचीत होगी"- हिरण्मय पंड्या, अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ

महिलाओं के कामकाज को लेकर चर्चा: 19 से 21 मार्च 2023 को अमृतसर में सम्पन्न जी-20 के उदघाटन बैठक में व्यापक चर्चा के बाद दो विषयों पर सहमति पत्र जारी किया गया था और वो विषय सभी को सामाजिक सुरक्षा और इंटरनेशनल पोर्टबिलिटी ऑफ सोशल सिक्यूरिटी फंड तथा महिला और रोजगार थे. हिरण्मय पंड्या ने कहा कि महिलाओं के कामकाज को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्तर से और जी-20 के स्तर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से व्यापक रूप से चर्चा की. बिजनेस-20, सिविल-20, यूथ-20, वुमन-20 आदि के प्रतिनिधियों के साथ भी व्यापक चर्चा हुई.

औद्योगिक स्तर पर श्रमिकों से भी बातचीत: पंड्या ने आग बताया कि देश भर के 11 शहरों और गुवाहाटी, कोलकाता, नागपुर, त्रिवेंद्रम आदि स्थानों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें केंद्र सरकार एवं प्रदेश के श्रम विभाग के अधिकारियों, श्रम एवं श्रमिक जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया. साथ ही, 562 स्थानों पर जिला एवं औद्योगिक स्तर पर स्थानीय मजदूर संगठनों के साथ व्यापक चर्चा हुई.

पटना में किन मुद्दों पर होगी बात?: हिरण्मय पंड्या ने कहा कि विभिन्न स्थानों एवं स्तरों पर व्यापक चर्चा के आधार पर जी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों के समक्ष इन दो विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी. चर्चा के बाद प्राप्त निष्कर्ष के कार्यान्वयन के लिए प्रयास किया जाए. इंदौर में अगले माह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जी-20 देश के श्रम मंत्री हिस्सा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.