ETV Bharat / bharat

गंगोत्री नेशनल पार्क के देवगाड़ में हिम तेंदुए के दो शावकों की दिखी चहलकदमी, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

उत्तरकाशी देवगाड़ स्थित पार्क प्रशासन की चौकी के पास हिम तेंदुए के दो शावक नजर आए हैं. ये दोनों शावक ट्रैप कैमरे में कैद हो गए हैं. ये पहली बार है कि जब हिम तेंदुए के शावक ट्रैप कैमरे में दिखाई दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 12:46 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार ट्रैप कैमरे में वन्यजीव कैद हो रहे हैं. इसी कड़ी में देवगाड़ में हिम तेंदुए के दो शावकों की चहलकदमी ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. कैमरे में दोनों शावक देवगाड़ स्थित पार्क प्रशासन की चौकी के पास नजर आए हैं. यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हैं.

snow leopard
हिम तेंदुआ

गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुओं का घर माना जाता है. यहां करीब 35 से अधिक हिम तेंदुए होने का अनुमान जताया जा रहा है. शीतकाल में वन्यजीवों की निगरानी के लिए लगाए जाने वाले कैमरों में हिम तेंदुआ, लाल लोमड़ी, भूरा भालू और नीली भेड़ कैद होते रहते हैं. लेकिन यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के करीब 8 से 9 माह के दो शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हो. पार्क प्रशासन भी शावकों के दिखाई देने से उत्साहित है और इसे इनके कुनबे में बढ़ोतरी का शुभ संकेत मान रहा है.

snow leopard
हिम तेंदुआ

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में दिखा स्नो लेपर्ड, पार्क प्रशासन गदगद

पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि पार्क क्षेत्र हिम तेंदुओं का प्राकृतिक घर है. यहां शावकों का नजर आना, इनके कुनबे में बढ़ोतरी का संकेत है. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले साल शीतकाल में पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र के केदारताल, गोमुख ट्रैक, नेलांग घाटी के कारछा, चोरगाड, तिरपानी, नीलापानी और भैरोंघाटी और गर्तांग गली में 40 ट्रैप कैमरे लगाए थे. इन्हीं में से एक कैमरे में हिम तेंदुए के शावक दिखे गए हैं.

ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग Zoo में 5 नन्हें स्नो लेपर्ड का आगमन, जू अधिकारियों में खुशी का माहौल

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार ट्रैप कैमरे में वन्यजीव कैद हो रहे हैं. इसी कड़ी में देवगाड़ में हिम तेंदुए के दो शावकों की चहलकदमी ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. कैमरे में दोनों शावक देवगाड़ स्थित पार्क प्रशासन की चौकी के पास नजर आए हैं. यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हैं.

snow leopard
हिम तेंदुआ

गंगोत्री नेशनल पार्क हिम तेंदुओं का घर माना जाता है. यहां करीब 35 से अधिक हिम तेंदुए होने का अनुमान जताया जा रहा है. शीतकाल में वन्यजीवों की निगरानी के लिए लगाए जाने वाले कैमरों में हिम तेंदुआ, लाल लोमड़ी, भूरा भालू और नीली भेड़ कैद होते रहते हैं. लेकिन यह पहली बार है कि जब यहां हिम तेंदुए के करीब 8 से 9 माह के दो शावक ट्रैप कैमरे में कैद हुए हो. पार्क प्रशासन भी शावकों के दिखाई देने से उत्साहित है और इसे इनके कुनबे में बढ़ोतरी का शुभ संकेत मान रहा है.

snow leopard
हिम तेंदुआ

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में दिखा स्नो लेपर्ड, पार्क प्रशासन गदगद

पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि पार्क क्षेत्र हिम तेंदुओं का प्राकृतिक घर है. यहां शावकों का नजर आना, इनके कुनबे में बढ़ोतरी का संकेत है. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले साल शीतकाल में पार्क प्रशासन ने पार्क क्षेत्र के केदारताल, गोमुख ट्रैक, नेलांग घाटी के कारछा, चोरगाड, तिरपानी, नीलापानी और भैरोंघाटी और गर्तांग गली में 40 ट्रैप कैमरे लगाए थे. इन्हीं में से एक कैमरे में हिम तेंदुए के शावक दिखे गए हैं.

ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग Zoo में 5 नन्हें स्नो लेपर्ड का आगमन, जू अधिकारियों में खुशी का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.