ETV Bharat / bharat

CRPF: पहली बार दो महिला अधिकारियों को मिला IG रैंक का प्रमोशन - एनी अब्राहम

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) (Central Reserve Police Force) ने पहली बार दो महिला अधिकारियों को आईजी (IG) रैंक का प्रमोशन दिया है. इनमें सीमा धुंडिया (Seema Dhundia) और एनी अब्राहम (Annie Abraham) का नाम शामिल है. पढ़ें इस पर हमारे वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

सीमा धुंडिया व एनी अब्राहम
सीमा धुंडिया व एनी अब्राहम
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण के अपने आदर्श वाक्य को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपनी दो महिला अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर पदोन्नत किया है. गौरतलब है कि सीमा धुंडिया और एनी अब्राहम को 1987 में सीआरपीएफ की महिला बटालियन में शामिल किया गया था. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'यह पहली बार है कि सीआरपीएफ की दो महिला अधिकारियों को 1987 में बल में शामिल होने के बाद महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.'

  • Two CRPF women officers have been promoted to the rank of Inspector General for the first time. IG Seema Dhundiya will head the Bihar Sector of CRPF and IG Annie Abhram will head Rapid Action Force (RAF): CRPF

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके प्रमोशन के बाद सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर की कमान सीमा धुंधिया संभालेंगी. सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी एक महिला अधिकारी मिल रही है, क्योंकि 1992 में इसके प्रमुख के रूप में इसकी स्थापना हुई थी. एनी अब्राहम को हाल ही में आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है और उन्हें आरएएफ के प्रमुख के रूप में तैनात किया गया है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की महिला बटालियन 1986 में अस्तित्व में आई थी.

अधिकारी का कहना है कि सीमा ढुंडिया देश भर के अति संवेदनशील इलाके में तैनात थीं और सीआरपीएफ की दूसरी महिला बटालियन को खड़ा करने में सक्रिय रूप से शामिल थीं. अधिकारी ने कहा कि 'धुंडिया लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली बार सभी महिला एफपीयू की आकस्मिक कमांडर भी थीं और आरएएफ में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं.'

पढ़ें: सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र से कहा: विचार करें कि दिव्यांग जनों को सिविल सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों में कैसे रख सकते हैं

दूसरी ओर, एनी अब्राहम ने लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में सभी महिला एफपीयू की कमान के अलावा, बल मुख्यालय में डीआईजी इंटेलिजेंस, कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर में डीआईजी ऑप्स और डीआईजी विजिलेंस के रूप में काम किया था. दोनों अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है.

नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण के अपने आदर्श वाक्य को आगे बढ़ाते हुए, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपनी दो महिला अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के पद पर पदोन्नत किया है. गौरतलब है कि सीमा धुंडिया और एनी अब्राहम को 1987 में सीआरपीएफ की महिला बटालियन में शामिल किया गया था. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'यह पहली बार है कि सीआरपीएफ की दो महिला अधिकारियों को 1987 में बल में शामिल होने के बाद महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है.'

  • Two CRPF women officers have been promoted to the rank of Inspector General for the first time. IG Seema Dhundiya will head the Bihar Sector of CRPF and IG Annie Abhram will head Rapid Action Force (RAF): CRPF

    — ANI (@ANI) November 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके प्रमोशन के बाद सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर की कमान सीमा धुंधिया संभालेंगी. सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी एक महिला अधिकारी मिल रही है, क्योंकि 1992 में इसके प्रमुख के रूप में इसकी स्थापना हुई थी. एनी अब्राहम को हाल ही में आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है और उन्हें आरएएफ के प्रमुख के रूप में तैनात किया गया है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ की महिला बटालियन 1986 में अस्तित्व में आई थी.

अधिकारी का कहना है कि सीमा ढुंडिया देश भर के अति संवेदनशील इलाके में तैनात थीं और सीआरपीएफ की दूसरी महिला बटालियन को खड़ा करने में सक्रिय रूप से शामिल थीं. अधिकारी ने कहा कि 'धुंडिया लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली बार सभी महिला एफपीयू की आकस्मिक कमांडर भी थीं और आरएएफ में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं.'

पढ़ें: सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र से कहा: विचार करें कि दिव्यांग जनों को सिविल सेवाओं की विभिन्न श्रेणियों में कैसे रख सकते हैं

दूसरी ओर, एनी अब्राहम ने लाइबेरिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में सभी महिला एफपीयू की कमान के अलावा, बल मुख्यालय में डीआईजी इंटेलिजेंस, कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर में डीआईजी ऑप्स और डीआईजी विजिलेंस के रूप में काम किया था. दोनों अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक के अलावा कई अन्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया गया है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.