ETV Bharat / bharat

सीधी भर्ती देने पहुंचे अभ्यर्थी तो बजने लगा मेटल डिटेक्‍टर, खुलासे से पुलिस भी हैरान - caught with metal detector

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोहनियां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभ्यर्थी को पकड़ा है. शातिर तरीके से नकल करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

varanasi
varanasi
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:25 PM IST

वाराणसी : जिले में नीट परीक्षा फर्जीवाड़े (exam fraud) का मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर सरकारी नौकरी और अन्‍य परीक्षाओं में अभ्यार्थी फर्जीवाड़ा (candidate fraud) करते एक बार फिर पकड़े गए हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को रोहनियां पुलिस ने उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस उप्र, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ.प्र. की सीधी भर्ती में चेकिंग के दौरान दो अभ्यार्थियों (two candidates) को पकड़ा है. उनका रोल नं. VA2424244735 नाम वशिष्ठ वर्मा एप्लीकेशन न. SIUP0202255, दूसरा अभ्यर्थी जिसका रोल न. VA242424199066 नाम अमन सिंह पटेल एप्लीकेशन नं. SIUP0083893 पुरुष कटेगरी ओबीसी है.

दोनों की सुबह की पाली में प्रवेश के दौरान एंट्री गेट पर मेटल डिक्टेक्टर (metal detector) से चेकिंग की गई. इस दौरान सिर पर बीप की आवाज आने पर अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी तो नकली बाल (WIG) के नीचे इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस (electronic device) लगा मिला. इस शातिर तरीके से नकल करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

अनिल ठाकुर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (National Stock Exchange Information Technology) संस्था के चीफ प्राक्टर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया. उपनिरीक्षक कमलभूषण राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा, का. विकास वर्मा ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


पढ़ेंः यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दाव, 3 दिसंबर को अयोध्या रवाना होगी पहली ट्रेन, ईसाइयों का भी एक तीर्थ जुड़ा

वाराणसी : जिले में नीट परीक्षा फर्जीवाड़े (exam fraud) का मामला थमा भी नहीं था कि एक बार फिर सरकारी नौकरी और अन्‍य परीक्षाओं में अभ्यार्थी फर्जीवाड़ा (candidate fraud) करते एक बार फिर पकड़े गए हैं.

इसी कड़ी में बुधवार को रोहनियां पुलिस ने उपनिरिक्षक नागरिक पुलिस उप्र, प्लाटून कमांडर पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी उ.प्र. की सीधी भर्ती में चेकिंग के दौरान दो अभ्यार्थियों (two candidates) को पकड़ा है. उनका रोल नं. VA2424244735 नाम वशिष्ठ वर्मा एप्लीकेशन न. SIUP0202255, दूसरा अभ्यर्थी जिसका रोल न. VA242424199066 नाम अमन सिंह पटेल एप्लीकेशन नं. SIUP0083893 पुरुष कटेगरी ओबीसी है.

दोनों की सुबह की पाली में प्रवेश के दौरान एंट्री गेट पर मेटल डिक्टेक्टर (metal detector) से चेकिंग की गई. इस दौरान सिर पर बीप की आवाज आने पर अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी तो नकली बाल (WIG) के नीचे इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस (electronic device) लगा मिला. इस शातिर तरीके से नकल करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान है.

अनिल ठाकुर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (National Stock Exchange Information Technology) संस्था के चीफ प्राक्टर द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया. उपनिरीक्षक कमलभूषण राय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा, का. विकास वर्मा ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


पढ़ेंः यूपी चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दाव, 3 दिसंबर को अयोध्या रवाना होगी पहली ट्रेन, ईसाइयों का भी एक तीर्थ जुड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.