ETV Bharat / bharat

Watch Video : बीच सड़क पर दो महिलाओं को गिराकर पीटा, जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल - बीच सड़क पर दो महिलाओं की पिटाई

बदायूं में जमीन के बंटवारे को लेकर दो महिलाओं को बीच सड़क पर गिराकर (Two women beaten video viral) पीटा गया. आसपास लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है.

बदायूं
बदायूं
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:37 PM IST

बदायूं में दो महिलाओं को बीच सड़क पर गिराकर पीटा.

बदायूं : जिले के बिल्सी इलाके के एक गांव में दो महिलाओं को कुछ लोगों ने बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. लोग सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देखते रहे. विवाद जमीन के बंटवारे का था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग दोनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन के बंटवारे का है विवाद : एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव महलौली निवासी बाबूराम की पत्नी मुन्नीदेवी का कुनबे के लोगों से पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है. दूसरे पक्ष के अरविंद आदि की झोपड़ी मुन्नी के हिस्से में आए खेत में थी. मुन्नी इस झोपड़ी को हटाने के लिए कह रही थी. सात अगस्त को इसे लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मुन्नी समेत उसकी पुत्रवधू को विरोधी गुट ने पीटना शुरू कर दिया. हमलावर दोनों महिलाओं को पीटते हुए सड़क पर ले आए. यहां उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है.

यह भी पढ़ें : बिस्तर पर सो रहे बच्चे को उठा ले गई बिल्ली, शोर मचाने पर छोड़ा, छत से गिरकर हुई मौत

एसएसपी बोले- वीडियो को लेकर अफवाह न फैलाएं : एसएसपी ने बताया कि मामले का वीडियो अब वायरल हुआ है. अरविंद और बाबूराम के परिवार आपस में चचेरे-तहेरे भाई हैं. इनके बीच बंटवारे का झगड़ा चल रहा है. महिला को पीट रहे एक व्यक्ति का नाम अरविंद है, महिला उसकी ताई है. अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पक्षों में जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. वीडियो को लेकर लोग अफवाह न फैलाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाभी से अवैध संबंध के शक में व्यपारी को उतारा था मौत के घाट, 8 माह बाद देवर साथियों के साथ गिरफ्तार

बदायूं में दो महिलाओं को बीच सड़क पर गिराकर पीटा.

बदायूं : जिले के बिल्सी इलाके के एक गांव में दो महिलाओं को कुछ लोगों ने बीच सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. लोग सड़क किनारे खड़े होकर तमाशा देखते रहे. विवाद जमीन के बंटवारे का था. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग दोनों महिलाओं की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन के बंटवारे का है विवाद : एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव महलौली निवासी बाबूराम की पत्नी मुन्नीदेवी का कुनबे के लोगों से पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो चुका है. दूसरे पक्ष के अरविंद आदि की झोपड़ी मुन्नी के हिस्से में आए खेत में थी. मुन्नी इस झोपड़ी को हटाने के लिए कह रही थी. सात अगस्त को इसे लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मुन्नी समेत उसकी पुत्रवधू को विरोधी गुट ने पीटना शुरू कर दिया. हमलावर दोनों महिलाओं को पीटते हुए सड़क पर ले आए. यहां उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई. वहीं मारपीट में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई है.

यह भी पढ़ें : बिस्तर पर सो रहे बच्चे को उठा ले गई बिल्ली, शोर मचाने पर छोड़ा, छत से गिरकर हुई मौत

एसएसपी बोले- वीडियो को लेकर अफवाह न फैलाएं : एसएसपी ने बताया कि मामले का वीडियो अब वायरल हुआ है. अरविंद और बाबूराम के परिवार आपस में चचेरे-तहेरे भाई हैं. इनके बीच बंटवारे का झगड़ा चल रहा है. महिला को पीट रहे एक व्यक्ति का नाम अरविंद है, महिला उसकी ताई है. अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पक्षों में जो भी दोषी है, उन पर कार्रवाई की जा रही है. वीडियो को लेकर लोग अफवाह न फैलाएं अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : भाभी से अवैध संबंध के शक में व्यपारी को उतारा था मौत के घाट, 8 माह बाद देवर साथियों के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.