ETV Bharat / bharat

दिल्ली के जामा मस्जिद प्रदर्शन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 153a सेक्शन भी लगाया गया - दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए को भी जोड़ा

शुक्रवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज हुई FIR में पुलिस ने IPC की धारा 153a को भी जोड़ा है. इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पांच आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वहां बनाए गए वीडियो से की थी. इन में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Demonstration at Delhi Jama Masjid
Demonstration at Delhi Jama Masjid
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: जामा मस्जिद पर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 153a को भी जोड़ा है. इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 5 आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वहां बनाये गए वीडियो से की थी. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है. प्रदर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज पढ़ी गई थी. इस नमाज के बाद वहां मौजूद कुछ लोग बाहर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. इन प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. लगभग 15 मिनट तक यहां पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली कराया. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया था. इस पूरे मामले में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी. इसे लेकर उन्होंने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी.

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों की पहचान शनिवार को कर ली गई थी. इनकी तलाश में पुलिस टीम ने दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा अन्य आरोपी की पहचान के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं. इस एफआईआर में दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के चलते आईपीसी की धारा 153a को भी जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पोस्टर बनाने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. इसे छापने वाले के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. पुलिस अपने मुखबिरों से भी इस प्रदर्शन को लेकर जानकारी जुटा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जामा मस्जिद पर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 153a को भी जोड़ा है. इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 5 आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वहां बनाये गए वीडियो से की थी. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है. प्रदर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज पढ़ी गई थी. इस नमाज के बाद वहां मौजूद कुछ लोग बाहर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. इन प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. लगभग 15 मिनट तक यहां पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली कराया. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया था. इस पूरे मामले में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी. इसे लेकर उन्होंने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी.

डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों की पहचान शनिवार को कर ली गई थी. इनकी तलाश में पुलिस टीम ने दबिश दी और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा अन्य आरोपी की पहचान के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं. इस एफआईआर में दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के चलते आईपीसी की धारा 153a को भी जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पोस्टर बनाने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. इसे छापने वाले के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. पुलिस अपने मुखबिरों से भी इस प्रदर्शन को लेकर जानकारी जुटा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.