ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल का ट्विटर हैंडल तकनीकी खामी के चलते कुछ देर निलंबित रहा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए निलंबित रहा. तकनीकी खामी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि इसे लेकर पीडीपी नेता ने तंज कसा

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:51 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल सोमवार को कुछ देर के लिए 'स्वचालित प्रणाली खामी' के चलते निलंबित रहा. हालांकि, बाद में यह बहाल हो गया.

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह खाता हमारी स्वचालित प्रणाली खामी के चलते कुछ देर के लिए निलंबित रहा. इसे ठीक कर दिया गया है और खाता बहाल हो गया है.'

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर खाते के 50,000 से अधिक फॉलोवर हैं, जिस पर सोमवार शाम को खाता निलंबित होने का संदेश प्रदर्शित हुआ. इस संदेश में लिखा था, 'ट्विटर ने खाते को निलंबित कर दिया है, जिसने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया.'

राजभवन के अधिकारियों ने कहा कि इस 'तकनीकी खामी' को जल्द दूर करने के लिए मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया. इस बीच, कुछ ही देर बाद खाता बहाल हो गया.

पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान सबसे पहले उप राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर खाते के निलंबित होने का मुद्दा उठाने वालों में शुमार थे.

पढ़ें- कोरोना महामारी : सरकार के बजाए न्यायपालिका जगा रही उम्मीद

उन्होंने कहा, 'इस बीच, ट्विटर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के आधिकारिक खाते को नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया. वैसे उन्होंने ऐसा क्या किया? क्या मुझसे कुछ छूट गया?'

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल सोमवार को कुछ देर के लिए 'स्वचालित प्रणाली खामी' के चलते निलंबित रहा. हालांकि, बाद में यह बहाल हो गया.

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'यह खाता हमारी स्वचालित प्रणाली खामी के चलते कुछ देर के लिए निलंबित रहा. इसे ठीक कर दिया गया है और खाता बहाल हो गया है.'

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर खाते के 50,000 से अधिक फॉलोवर हैं, जिस पर सोमवार शाम को खाता निलंबित होने का संदेश प्रदर्शित हुआ. इस संदेश में लिखा था, 'ट्विटर ने खाते को निलंबित कर दिया है, जिसने ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किया.'

राजभवन के अधिकारियों ने कहा कि इस 'तकनीकी खामी' को जल्द दूर करने के लिए मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया. इस बीच, कुछ ही देर बाद खाता बहाल हो गया.

पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान सबसे पहले उप राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर खाते के निलंबित होने का मुद्दा उठाने वालों में शुमार थे.

पढ़ें- कोरोना महामारी : सरकार के बजाए न्यायपालिका जगा रही उम्मीद

उन्होंने कहा, 'इस बीच, ट्विटर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के आधिकारिक खाते को नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया. वैसे उन्होंने ऐसा क्या किया? क्या मुझसे कुछ छूट गया?'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.