कूचबिहार : पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला (John Barla) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. कोर्ट की अवमानना करने पर उनके खिलाफ यह वारंट जारी हुआ है. बारला केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्य मंत्री और अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है.
जॉन बारला और चार अन्य के खिलाफ वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की अनुमति के बिना रैली निकालने पर केस दर्ज किया गया था. जॉन बारला को 15 नवंबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे. एक हफ्ते के भीतर बंगाल से रिश्ता रखने वाले दो केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ यह दूसरा गिरफ्तारी वारंट है. इससे पहले अलीपुरद्वार की एक अदालत ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के खिलाफ यह वारंट जारी किया था. हालांकि इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल है, लेकिन भाजपा नेतृत्व इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
ये भी पढ़ें - SC रोज 10 ट्रांसफर याचिकाओं और 10 जमानत मामलों की सुनवाई करेगा: CJI