ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - corona virus india

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्रंप पर बाइडेन की बढ़त बरकरार, जॉर्जिया में दोबारा मतगणना

अमेरिका में जारी मतगणना के बीच डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगभग 74 मिलियन वोट मिले हैं. भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 9:20 बजे बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र काम करता है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

2. एलएसी गतिरोध : 8वें दौर की वार्ता में 10 घंटे तक मंथन, विघटन पर भारत का जोर

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य वार्ता हुई. सैन्य वार्ता में चीन ने जल्द सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिया. आठवें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता लगभग 10 घंटे तक चली. पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में चुशुल में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई और यह शाम सात बजे खत्म हुई.

3. पिछले 24 घंटे में 48 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 600 से अधिक मौतें

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 1.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में 1,25,605 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 48 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 52 हजार से अधिक रही है.

4. करतारपुर गुरुद्वारा प्रबंधन : भारत ने पाक के राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने करतापुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक ने इसके प्रबंधन का जिम्मा एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है. इस पर भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब किया है. इसके साथ ही भारत ने इस मनमाने फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

5. तेलंगाना में ₹ 20,761 करोड़ निवेश करेगी अमेजन वेब सर्विसेज

अमेजन 20,761 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपने दूसरे डेटा केंद्र क्षेत्र की स्थापना करेगी. इस केंद्र की स्थापना तेलंगाना में की जाएगी.

6. एससीओ सम्मेलन : पीएम मोदी करेंगे भारत का नेतृत्व, चीन की ओर से जिनपिंग

प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा. चीनी प्रतिनिधमंडल का नेत‍ृत्व राष्ट्रपति जिनपिंग कर सकते हैं.

7. प्याज किसानों की मददगार इंजीनियर कल्याणी, इस तकनीक से कम होगा नुकसान

नासिक में मार्च, अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में प्याज का उत्पादन होता है, इसलिए प्याज के खराब होने की यह बड़ी वजह है. नमी और उचित तापमान की कमी के कारण इनमें से अधिकांश प्याज खराब होने लगते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर कल्याणी शिंदे ने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है.

8. अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार सहयोग होना चाहिए, प्रतिस्पर्धा नहीं : जयशंकर

अर्जेंटीना के साथ भारत के संबंध को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात को बढ़ाया जा सकता है.

9. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने करवाई थी अमित शाह के लंच की तैयारी ?

गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से प. बंगाल की यात्रा पर हैं. उन्होंने अलग-अलग जगहों का दौरा कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है. इस दौरान उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ खाना भी खाया. जिस परिवार ने शाह का खाना तैयार किया था, उसका कहना है कि उनके घर में जब खाना बनाया जा रहा था, तो भाजपा सांसद मौजूद थे.

10. यूएस राष्ट्रपति चुनाव : भारत को उम्मीद, परिणाम से संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है. वह निर्णायक राज्यों में आगे चल रहे हैं. हालांकि, मतों की गणना अभी जारी और आधिकारिक घोषणा का पूरी दुनिया को इंतजार है. भारत ने चुनाव के परिणामों से पहले कहा कि उम्मीद है कि चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ट्रंप पर बाइडेन की बढ़त बरकरार, जॉर्जिया में दोबारा मतगणना

अमेरिका में जारी मतगणना के बीच डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें लगभग 74 मिलियन वोट मिले हैं. भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 9:20 बजे बाइडेन ने कहा कि लोकतंत्र काम करता है, धैर्य रखें. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

2. एलएसी गतिरोध : 8वें दौर की वार्ता में 10 घंटे तक मंथन, विघटन पर भारत का जोर

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य वार्ता हुई. सैन्य वार्ता में चीन ने जल्द सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिया. आठवें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता लगभग 10 घंटे तक चली. पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से में चुशुल में सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई और यह शाम सात बजे खत्म हुई.

3. पिछले 24 घंटे में 48 हजार से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस, 600 से अधिक मौतें

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में 1.25 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में 1,25,605 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 48 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 52 हजार से अधिक रही है.

4. करतारपुर गुरुद्वारा प्रबंधन : भारत ने पाक के राजनयिक को तलब किया

पाकिस्तान ने करतापुर साहिब का प्रबंधन पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) से छीन लिया है. पाक ने इसके प्रबंधन का जिम्मा एवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) को सौंप दिया है. इस पर भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब किया है. इसके साथ ही भारत ने इस मनमाने फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है.

5. तेलंगाना में ₹ 20,761 करोड़ निवेश करेगी अमेजन वेब सर्विसेज

अमेजन 20,761 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपने दूसरे डेटा केंद्र क्षेत्र की स्थापना करेगी. इस केंद्र की स्थापना तेलंगाना में की जाएगी.

6. एससीओ सम्मेलन : पीएम मोदी करेंगे भारत का नेतृत्व, चीन की ओर से जिनपिंग

प्रधानमंत्री एससीओ के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद के 20वें शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेत‍ृत्व करेंगे जोकि 10 नवंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित होगा. चीनी प्रतिनिधमंडल का नेत‍ृत्व राष्ट्रपति जिनपिंग कर सकते हैं.

7. प्याज किसानों की मददगार इंजीनियर कल्याणी, इस तकनीक से कम होगा नुकसान

नासिक में मार्च, अप्रैल और मई में बड़ी संख्या में प्याज का उत्पादन होता है, इसलिए प्याज के खराब होने की यह बड़ी वजह है. नमी और उचित तापमान की कमी के कारण इनमें से अधिकांश प्याज खराब होने लगते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर कल्याणी शिंदे ने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है.

8. अंतरराष्ट्रीय संबंधों का आधार सहयोग होना चाहिए, प्रतिस्पर्धा नहीं : जयशंकर

अर्जेंटीना के साथ भारत के संबंध को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि एक-दूसरे के उत्पादों के निर्यात को बढ़ाया जा सकता है.

9. भाजपा सांसद सौमित्र खान ने करवाई थी अमित शाह के लंच की तैयारी ?

गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से प. बंगाल की यात्रा पर हैं. उन्होंने अलग-अलग जगहों का दौरा कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया है. इस दौरान उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ खाना भी खाया. जिस परिवार ने शाह का खाना तैयार किया था, उसका कहना है कि उनके घर में जब खाना बनाया जा रहा था, तो भाजपा सांसद मौजूद थे.

10. यूएस राष्ट्रपति चुनाव : भारत को उम्मीद, परिणाम से संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कांटे की टक्कर दी है. वह निर्णायक राज्यों में आगे चल रहे हैं. हालांकि, मतों की गणना अभी जारी और आधिकारिक घोषणा का पूरी दुनिया को इंतजार है. भारत ने चुनाव के परिणामों से पहले कहा कि उम्मीद है कि चुनाव परिणामों से द्विपक्षीय संबंध प्रभावित नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.