गुवाहाटी: भारत के अन्य राज्यों की तरह ही असम भी 77वां स्वतंत्रता दिवस व्यापक रूप से मना रहा है. लेकिन अप्रत्याशित रूप से गुवाहाटी में असम बीजेपी के मुख्य कार्यालय पर उल्टा तिरंगा फहराया गया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता ने मंगलवार की सुबह गुवाहाटी शहर के बशिष्ठा स्थित वाजपेयी भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
लेकिन अचानक वहां मौजूद बीजेपी सदस्यों ने देखा कि राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लहरा रहा है. इस बात का आभास होते ही झंडे को तुरंत उतार दिया गया और फिर से ठीक से फहराया गया. पूरा देश मंगलवार को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी.
झंडा फहराने के बाद पीएम ने अपने भाषण से देश को संबोधित किया. वहीं असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खानापारा में तिरंगा फहराया, जहां 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. असम मंत्रिमंडल के कुछ अन्य मंत्रियों ने भी राज्य के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
सीएम सरमा ने अपने भाषण में कहा कि असम सरकार पुलिस विभाग में 26 नई ई-सेवा खोलेगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी सरकारी कार्यों को डिजिटल कर दिया जाएगा. जनता घर बैठे अपनी समस्याओं का समाधान करेगी.