ETV Bharat / bharat

पाइप फटने से समुद्र में फैला तेल, कई तटों पर लगा अस्थायी प्रतिबंध - Furnace oil

तिरुवनंतपुरम में ग्लास निर्माण यूनिट में फर्नेस ऑयल (Furnace oil) पाइप फटने से समुद्र में तेल फैल गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि जल्द ही कचरे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Thiruvananthapuram
केरल
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 7:37 PM IST

तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर टाइटेनियम (Travancore Titanium) उत्पाद की ग्लास निर्माण यूनिट में फर्नेस ऑयल (Furnace oil) पाइप फट गया. पाइप फटने के कारण तेल समुद्र में फैल गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण किया.

इस दौरान विधायक वीएस शिवकुमार (MLA vs Sivakumar) ने भी स्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि कचरे को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

ऑयल पाइप फटने से समुद्र में फैला तेल

टाइटेनियम (Titanium) के अधिकारियों ने कहा कि पाइप में हो रहे रिसाव की समस्या का समाधान हो चुका है.

पढ़ें : तपोवन टनल के अंदर का मंजर जानने में फेल हुई हैदराबाद की हाईटेक सेंसिंग डिवाइस

जिला कलेक्टर डॉ. एस.के. नवजोत खोसा (S.K. Navjot Khosa) ने जानदारी की कि तेल रिसाव के मद्देनजर, वेलि (Veli), संघुमुगम (Sanghumugham) समुद्र तटों पर लोगों के आने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

तिरुवनंतपुरम : त्रावणकोर टाइटेनियम (Travancore Titanium) उत्पाद की ग्लास निर्माण यूनिट में फर्नेस ऑयल (Furnace oil) पाइप फट गया. पाइप फटने के कारण तेल समुद्र में फैल गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण किया.

इस दौरान विधायक वीएस शिवकुमार (MLA vs Sivakumar) ने भी स्थल का दौरा किया. अधिकारियों ने कहा कि कचरे को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

ऑयल पाइप फटने से समुद्र में फैला तेल

टाइटेनियम (Titanium) के अधिकारियों ने कहा कि पाइप में हो रहे रिसाव की समस्या का समाधान हो चुका है.

पढ़ें : तपोवन टनल के अंदर का मंजर जानने में फेल हुई हैदराबाद की हाईटेक सेंसिंग डिवाइस

जिला कलेक्टर डॉ. एस.के. नवजोत खोसा (S.K. Navjot Khosa) ने जानदारी की कि तेल रिसाव के मद्देनजर, वेलि (Veli), संघुमुगम (Sanghumugham) समुद्र तटों पर लोगों के आने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.