ETV Bharat / bharat

आज से 1 महीने तक इन 7 राशियों को रहना होगा सावधान, करें ये आसान से उपाय - मंगल राशि परिवर्तन

आइये जानते हैं, सूर्य, गुरू, मंगल और शनि के गोचर से किन राशियों को रहना होगा सावधान पर असर. कल राशि परिवर्तन के साथ ही सूर्य कालपुरुष की कुंडली में 8 वें भाव में गोचर कर रहे हैं. आइये जानते हैं, सूर्य, गुरू, मंगल के गोचर से किन राशियों को रहना होगा सावधान पर असर. Surya rashi parivartan . Sun transit effect . Sun in Scorpio . Guru rashi parivartan . Shani dhaiya . Shani sadhe sati .

sun in scorpio sun transit in scorpio surya rashi parivartan prediction transit of planets sun-in-scorpio-sun-transit-in-scorpio-surya-rashi-parivartan-prediction-with-remedies
राशि परिवर्तन
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:38 PM IST

वर्तमान गोचर से कुछ राशियों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है तो वहीं कुछ राशियों को संघर्ष करना पड़ सकता है. शनि 10 अक्टूबर से (Shani margi) मार्गी और 8 नवम्बर से मंगल वक्री चाल चल रहे हैं (Mangal Vakri) जिसकी स्थिति अगले दो महीने 11 जनवरी 2023 तक रहेगी. इसके बाद चौबीस नवंबर से (Guru margi) मार्गी हो जाएंगे. सूर्य, गुरू, मंगल और शनि के गोचर से इन 7 राशियों को रहना होगा सावधान. Surya rashi parivartan . Sun transit effect . Sun in Scorpio . Guru rashi parivartan . Shani dhaiya . Shani sadhe sati .

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को गृहस्थजीवन से तनाव हो सकता है. इस दौरान बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद सामने आएंगे. पाय -एक महीने तक श्री सूक्तम का पाठ करने से लाभ होगा. रोजाना सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.

कर्क राशि

1 महीने तक आप वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. भोलेनाथ की आराधना करें. एक महीने तक माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करने से आर्थिक मजबूती मिलेगी.

सिंह राशि

सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपको व्यावसायिक फायदा मिलेगा. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि इस दौरान माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. उपाय - गरीबों को गेहूं दान करें. एक महीने तक आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या राशि

आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि आपको छोटे भाईबहनों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. गले में दर्द या सीने में जकड़न हो सकती है. उपाय - एक महीने तक ऊं नमो नारायणाय का पाठ करना अच्छा रहेगा. रोजाना भगवान सूर्य की स्तुति करें.

तुला राशि

सूर्य का गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा. परिवार के लोगों से आपका विवाद हो सकता है. आय बढ़ाने के लिए किया गया आपका प्रयास आपको अच्छा फल देगा. उपाय - एक महीने तक श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

वृश्चिक राशि

सूर्य अब एक महीने आपकी राशि में होंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. हालांकि जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. उपाय - एक महीने तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. सूर्याष्टक का पाठ करें.

कुंभ राशि

आपकी मेहनत से कार्यक्षेत्र में आपके काम बनेंगे. हालांकि पिता के स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा. उपाय - एक महीने तक हनुमान जी की आराधना करें. भगवान शिव का अभिषेक करें और गरीबों को दान करें.

Lord Sun Worship: करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

वर्तमान गोचर से कुछ राशियों को मिलेजुले परिणाम मिलेंगे. कुछ राशियों का भाग्योदय होना तय है तो वहीं कुछ राशियों को संघर्ष करना पड़ सकता है. शनि 10 अक्टूबर से (Shani margi) मार्गी और 8 नवम्बर से मंगल वक्री चाल चल रहे हैं (Mangal Vakri) जिसकी स्थिति अगले दो महीने 11 जनवरी 2023 तक रहेगी. इसके बाद चौबीस नवंबर से (Guru margi) मार्गी हो जाएंगे. सूर्य, गुरू, मंगल और शनि के गोचर से इन 7 राशियों को रहना होगा सावधान. Surya rashi parivartan . Sun transit effect . Sun in Scorpio . Guru rashi parivartan . Shani dhaiya . Shani sadhe sati .

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को गृहस्थजीवन से तनाव हो सकता है. इस दौरान बच्चों की सेहत की चिंता आपको हो सकती है. बिजनेस पार्टनर के साथ आपके मतभेद सामने आएंगे. पाय -एक महीने तक श्री सूक्तम का पाठ करने से लाभ होगा. रोजाना सूर्य भगवान को अर्घ्य दें.

कर्क राशि

1 महीने तक आप वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें. भोलेनाथ की आराधना करें. एक महीने तक माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करने से आर्थिक मजबूती मिलेगी.

सिंह राशि

सूर्य के वृश्चिक राशि में जाने से आपको व्यावसायिक फायदा मिलेगा. नौकरी में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. हालांकि इस दौरान माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. उपाय - गरीबों को गेहूं दान करें. एक महीने तक आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या राशि

आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि आपको छोटे भाईबहनों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. गले में दर्द या सीने में जकड़न हो सकती है. उपाय - एक महीने तक ऊं नमो नारायणाय का पाठ करना अच्छा रहेगा. रोजाना भगवान सूर्य की स्तुति करें.

तुला राशि

सूर्य का गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा. परिवार के लोगों से आपका विवाद हो सकता है. आय बढ़ाने के लिए किया गया आपका प्रयास आपको अच्छा फल देगा. उपाय - एक महीने तक श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए अच्छा रहेगा. भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

वृश्चिक राशि

सूर्य अब एक महीने आपकी राशि में होंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. हालांकि जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. उपाय - एक महीने तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. सूर्याष्टक का पाठ करें.

कुंभ राशि

आपकी मेहनत से कार्यक्षेत्र में आपके काम बनेंगे. हालांकि पिता के स्वास्थ्य का आपको ध्यान रखना होगा. उपाय - एक महीने तक हनुमान जी की आराधना करें. भगवान शिव का अभिषेक करें और गरीबों को दान करें.

Lord Sun Worship: करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा मिलेगी सुख-समृद्धि और मान-सम्मान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.