कानपुर : बिठूर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत संगठन के कई बड़े नेताओं ने स्वयंसेवकों को दिशा-निर्देश दिए. कहा गया कि संगठन को और मजबूत करने के लिए सभी स्वयंसेवकों को मिलकर प्रयास करने होंगे.
27 जिलों से बैठक में भाग लेने पहुंचे स्वयंसेवकों से कहा गया कि उन्हें संगठन को आगे बढ़ाना है. हर कार्यकर्ता के लिए लक्ष्य होना जरूरी है. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि सभी को जुनून और जोश के साथ इस काम में लग जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारे हृदय में भारत माता की तस्वीर हमेशा रहनी चाहिए. देश के लिए मर मिटने का जुनून सभी में होना चाहिए. हमें अपनी शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमताओं को हर हाल में बढ़ाना है.
मजबूत शरीर और तेज दिमाग से हमें अपने देश को मजबूत करना है. विदेशों तक अपनी छाप छोड़नी है. संघ का कार्यकर्ता कहीं भी जाए वह देश का नाम रोशन करे और एक अलग पहचान बनाए. ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है जिनके लिए देश और संगठन सर्वोपरि हो.
गौरतलब है कि बिठूर में तीन दिवसीय संघ की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इसमें संगठन के छह आयामों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं. झांसी, चित्रकूट धाम, कानपुर, फतेहपुर, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात और औरैया समेत 27 जिलों के कार्यकर्ता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.
पढ़ेंः UP Assembly Election : यूपी के सीएम की उमा भारती ने की तारीफ, बोले - मेरा एडवांस वर्जन हैं योगी