बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी और किरनापुर के बीच जंगलों में शनिवार को एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया. हादसे में इंस्ट्रक्टर मोहित और महिला ट्रेनी पायलट वरशुका की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट ने महाराष्ट्र की बिरसी हवाई पट्टी से दोपहर करीब तीन बजे उड़ान भरी थी. जिसके कुछ ही देर बाद ये पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया. गोंदिया के एटीसी एजीएम कमलेश मेश्राम ने हादसे की पुष्टि की है.
विमान में लगी आग: महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित बिरसी हवाई पट्टी से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट बालाघाट में लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर क्रैश हो गया. गिरने के बाद विमान में आग लग गई. फिलहाल, हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है. आशंका है कि तकनीकी खराबी आने के बाद विमान से पायलट का नियंत्रण हटा और यह क्रैश हो गया. बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव टीम पहुंच गई है.
पहले भी एमपी में हो चुके हैं हादसे: हाल ही में मध्यप्रदेश के मुरैना में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान वायु सेना के 2 लड़ाकू विमान सुखोई एसयू -30 और मिराज 2000 क्रैश हो गए थे. रक्षा सूत्रों ने कहा था कि दोनों विमानों के बीच टक्कर तब हुई थी, जब वे तेज गति से आसमान में उड़ रहे थे. सुखोई में 2 पायलट थे जबकि मिराज में एक पायलट था. दोनों विमानों का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना फ्रंटलाइन पर करती है.
प्लेन क्रैश से जुड़ी ये खबरें जरूर पढे़ं... MP: 2023 के पहले माह में ही 2 प्लेन क्रैश हादसे, जिम्मेदार कौन... मौसम, तकनीकी खराबी या कुछ और |
रीवा में कैप्टन की हुई थी मौत: रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में भी भीषण हादसा हो चुका है. यहां एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट अचानक क्रैश हो गया था. इसमें सवार मुख्य पायलट कैप्टन विमल की मौत हो गई थी. घटना में प्रशिक्षण लेने वाला एक ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.