नई दिल्ली: नये साल के पहले दिन भी कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 से अधिक ट्रेन 1 से 5 घंटे तक की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को प्रभावित ट्रेनों में रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस सबसे अधिक 5 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं रानी कमलापति भोपाल- निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, राजेंद्र नगर- नई दिल्ली 4 घंटे, हैदराबाद- नई दिल्ली 4 घंटे और मुंबई- फिरोजपुर 4 घंटे की देरी चल रही है. भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, सिकंदराबाद-निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रयागराज नई दिल्ली 3 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है. इसके साथ अन्य ट्रेनिंग भी प्रभावित हैं.
-
कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/VD4YzChyoI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/VD4YzChyoI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे pic.twitter.com/VD4YzChyoI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2024
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई मुश्किलें, देरी से चल रहीं 23 ट्रेनें, कई उड़ाने भी प्रभावित
बता दें कि जो ट्रेन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचती है उनकी वापसी में भी कई बार विलंब हो जाता है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ता है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के लोको पायलट को कोहरे के कारण सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. ट्रेन हादसा ना हो इसके लिए लोको पायलट को ट्रेन का सिग्नल देखकर ही संचालन करना होता है. ऐसे में ट्रेन लेट हो जाती है.
ये भी पढ़ें : कोहरे के कारण 70 से ज्यादा फ्लाइट हुई प्रभावित, दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट